featured देश यूपी राज्य

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का बयान कहा, विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा आगामी लोकसभा चुनाव

srikant sharma ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का बयान कहा, विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा आगामी लोकसभा चुनाव

मथुराः उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा एक दिवसीय दौरे पर गृह जनपद मथुरा पहुंचे। यहां निजी आवास पर जनता दरबार लगाते हुए उन्होंने कहा कि सीएम की मंशा के अनुरूप सभी मंत्री, विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और अधिकारियों को भी सख्त निर्देश देते हुए जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं।

श्रीकांत शर्मा
श्रीकांत शर्मा

विपक्ष के कामकाज पर उठाए सवाल

आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी विपक्ष एकजुट होने के सवाल पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 2019 का चुनाव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। विकास पर चुनाव लड़ा जाएगा और देश की जनता भी अभी तय करेगी कि  70 साल में क्या हुआ और 4 साल में क्या हुआ।

आगामी चुनाव को बताया विकास का चुनाव

साथ ही उन्होंने कहा कि तुलनात्मक विवेचना करते हैं, तब ध्यान में आता है कि किसने कितना काम किया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि योगी और मोदी के नेतृत्व में काम किया गया। पीएम मोदी ने जिस तरीके से काम किया है। सीएम योगी ने डेढ साल में प्रदेश के विकास के लिए काम किया है। 2019 का चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा।

विपक्ष को बताया मुद्दा विहीन

इस दौरान श्रीकांत शर्मा ने यह कहा कि दूसरी तरफ विपक्ष मुद्दा विहीन है, लेकिन देश का चुनाव विकास के मुद्दे पर होगा। 2014  में जो हमारी सीटें थी उससे ज्यादा सीटों से 2019 में बीजेपी की सरकार जीतेगी।  आपको बता दें कि आगामी चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने पूरी तरह यूपी  में कमर कसने की तैयारी में है। ऐसा नहीं है कि विपक्ष इस  चुनाव की तैयारियां नहीं कर रहा, विपक्ष भी पुरजोर की ताकत लगाते हुए  मौजूदा सरकार पर लगातार वार कर रहा है।

by ankit tripathi

Related posts

दीवाली पर दिल्ली में एक रेस्टोरेंट हुआ आग के हवाले, लकड़ी के गोदाम में भी आग लगने से एक की मौत

Samar Khan

UP के कई शहरों में CAA को लेकर हो रहा विरोध-प्रदर्शन अब तक 6 लोगों की मौत

Rani Naqvi

9 दिसंबर 2021 का पंचांग: भगवान विष्णु की कृपा से बनेंगे बिगड़े काम, जानें आज का पंचांग

Neetu Rajbhar