featured देश यूपी राज्य

एनआईए की छापेमारी की सूचना हुई लीक? टीम के पहुंचने से पहले ही संदिग्ध व्यक्ति फरार

पु्िुिप एनआईए की छापेमारी की सूचना हुई लीक? टीम के पहुंचने से पहले ही संदिग्ध व्यक्ति फरार

नई दिल्ली: आतंकी संगठन आईआईएस का नया मॉड्यूल सामने आने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इनपुट जुटाने शुरू कर दिए थे. वहीं उत्तर प्रदेश के कनेक्शन जोड़ने के बाद एटीएस ने भी काम शुरू कर दिया था. इस कड़ी में अमरोहा के बाद हापुड़ और मेरठ में छापेमारी की गई.

पु्िुिप एनआईए की छापेमारी की सूचना हुई लीक? टीम के पहुंचने से पहले ही संदिग्ध व्यक्ति फरार

छापेमारी से कुछ देर पहले ही संदिग्ध व्यक्ति फरार

गौर करने वाली बात यह है कि आतंकियों की निगाहें एनआईए की गतिविधियों पर रखी हुई थी. छापेमारी से कुछ देर पहले ही किठौर के रार्धना निवासी नईम का फरार हो जाना इसकी पुष्टि कर रहा है. नईम गुरुग्राम में अक्सर रहता था, ज्यादा से ज्यादा वह 10 से 15 दिन गांव में रहकर कर चला जाता था. परिजनों के मुताबिक इस बार नईम परिवार में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने आया था. और 14 दिन से यहीं था.

एकाएक घर से फरार

बुधवार सुबह वह घर में  बैठा हुआ था. इसी दौरान उसके मोबाइल पर एक कॉल आई. फिर नईम ने चुप रहकर उसने दूसरी तरफ से बोल रहे व्यक्ति की बात सुनी और घर से फरार हो गया. नईम के ना मिलने पर एनआईए की टीम ने घर गली व आसपास के इलाकों की वीडियो बनाते रहे.

अधिकारियों के मुताबिक कागजी कार्यवाही में नक्शा बनाने के दौरान वीडियो की मदद ली जाएगी. पूरे घटनाक्रम में मदरसे का कनेक्शन भी सामने आ रहा है. हापुड़ के वैट से पकड़ा गया युवक मदरसे में इमाम है. वहीं नईम के पिता भी मस्जिद में इमाम बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक नईम के जाने के बाद उसके पिता हाफिज मनका का भी कुछ पता नहीं है.

Related posts

शुरू करना चाहते हैं अपना कारोबार? 25 जून है आपके लिए खास

Shailendra Singh

केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ने दी बसपा प्रमुख मायावती को चुनौती कहा, मेरे खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं

Ankit Tripathi

आजम खान का पीएम मोदी पर निशाना, बोले अनदेखी से बढ़ रहे अपराध

Rani Naqvi