featured देश

10 संदिग्ध आतंकियों को एनआईए पटियाला हाईकोर्ट में करेगा पेश

patiyala house 10 संदिग्ध आतंकियों को एनआईए पटियाला हाईकोर्ट में करेगा पेश

नई दिल्ली: आईएसआईएस के मॉड्यूल ‘हरकत उल हर्ब ए इस्लाम’ से जुड़े मामलों को लेकर एनआईए व एटीएस की टीम ने बुधवार को दिल्ली-यूपी के कई स्थानों पर छापेमारी की. एनआईए का दावा है कि उसने आतंकी हमलों की बहुत बड़ी साजिश को नाकाम किया है.

patiyala house 10 संदिग्ध आतंकियों को एनआईए पटियाला हाईकोर्ट में करेगा पेश

पटियाला हाईकोर्ट में पेश करेगा एनआईए 

देश को दहलाने की साजिश करने वाले 10 संदिग्ध आतंकियों को आज एनआईए पटियाला हाईकोर्ट में पेश करेगा. एनआईए संदिग्धों को रिमांड में लेकर पूछताछ करना चाहती है, एनआईए आंतिकियों से पूछेगा कि संदिग्धों के निशाने पर कौन से बड़े राजनेता और धार्मिक नेता थे? महिला फियादिन हमले को लेकर क्या साजिश थी?

इसे भी पढ़ें- मेरठ: NIA-ATS के छापेमारी से पहले भागने में कामयाब रहा संग्दिध व्यक्ति

एनआईए कश्मीर के मोस्ट वांटेड आतंकी जाकिर मूसा को खोज रही थी तभी आतंकियों का ये ग्रुप उसके हत्थे चढ़ गया. एनआईए के आईजी आलोक मित्तल ने प्रसे कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली और यूपी में 17 जगहों पर एनआईए ने छापे मारे. 10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली-यूपी सहित एनआइए ने 17 जगहों पर की छापेमारी, 10 आरोपी गिरफ्तार

सभी संदिग्ध ISIS से प्रेरित हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम संगठन से जुड़े थे. पाइप बम बनाने की तैयारी थी, रॉकेट लॉन्चर-विस्फोटक बरामद किया गया है. संगठन का सरगना मुफ्ती सोहैल अमरोहा का रहने वाला है और वो मस्जिद से गतिविधियां चलाता था.

इस आतंकी संगठन का जन्म 4 महीने पहले ही हुआ था और इसमें इंजीनियर से लेकर वेल्डर तक शामिल है. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों में 5 दिल्ली और 5 यूपी के रहने वाले हैं. गिरोह के सरगना के तार विदेश में बैठे एक शख्स से जुडे बताए जा रहे है. ये लोग आपस में व्हॉटसएप और टेलीग्राम एप के जरिए बाते करते थे और कई बार कोड्स में भी बात करते थे.

एऩआईए का कहना है कि इस मामले में गिरफ्तार एक शख्स की पत्नी को भी पूछताछ के लिए लाया गया है. एऩआईए की जांच अभी जारी है. पूछताछ के दौरान एऩआईए जानना चाहता है कि इन लोगों के टारगेट पर बड़े राजनीतिक लोग कौन-कौन थे.

Related posts

Uttarakhand: चीन और नेपाल सीमा पर बसे गुंजी में फहराया जाएगा 100 फुट ऊंचा तिरंगा

Nitin Gupta

कोर्ट ने पी. चिदंबरम  को 19 सितंबर तक के लिए भेजा तिहाड़ जेल

Rani Naqvi

भारत के साथ रक्षा और सुरक्षा सहयोग में विस्तार रहेगा जारी: अमेरिका

lucknow bureua