featured देश यूपी राज्य

एनआईए की छापेमारी की सूचना हुई लीक? टीम के पहुंचने से पहले ही संदिग्ध व्यक्ति फरार

पु्िुिप एनआईए की छापेमारी की सूचना हुई लीक? टीम के पहुंचने से पहले ही संदिग्ध व्यक्ति फरार

नई दिल्ली: आतंकी संगठन आईआईएस का नया मॉड्यूल सामने आने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इनपुट जुटाने शुरू कर दिए थे. वहीं उत्तर प्रदेश के कनेक्शन जोड़ने के बाद एटीएस ने भी काम शुरू कर दिया था. इस कड़ी में अमरोहा के बाद हापुड़ और मेरठ में छापेमारी की गई.

पु्िुिप एनआईए की छापेमारी की सूचना हुई लीक? टीम के पहुंचने से पहले ही संदिग्ध व्यक्ति फरार

छापेमारी से कुछ देर पहले ही संदिग्ध व्यक्ति फरार

गौर करने वाली बात यह है कि आतंकियों की निगाहें एनआईए की गतिविधियों पर रखी हुई थी. छापेमारी से कुछ देर पहले ही किठौर के रार्धना निवासी नईम का फरार हो जाना इसकी पुष्टि कर रहा है. नईम गुरुग्राम में अक्सर रहता था, ज्यादा से ज्यादा वह 10 से 15 दिन गांव में रहकर कर चला जाता था. परिजनों के मुताबिक इस बार नईम परिवार में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने आया था. और 14 दिन से यहीं था.

एकाएक घर से फरार

बुधवार सुबह वह घर में  बैठा हुआ था. इसी दौरान उसके मोबाइल पर एक कॉल आई. फिर नईम ने चुप रहकर उसने दूसरी तरफ से बोल रहे व्यक्ति की बात सुनी और घर से फरार हो गया. नईम के ना मिलने पर एनआईए की टीम ने घर गली व आसपास के इलाकों की वीडियो बनाते रहे.

अधिकारियों के मुताबिक कागजी कार्यवाही में नक्शा बनाने के दौरान वीडियो की मदद ली जाएगी. पूरे घटनाक्रम में मदरसे का कनेक्शन भी सामने आ रहा है. हापुड़ के वैट से पकड़ा गया युवक मदरसे में इमाम है. वहीं नईम के पिता भी मस्जिद में इमाम बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक नईम के जाने के बाद उसके पिता हाफिज मनका का भी कुछ पता नहीं है.

Related posts

ये भारतीय क्रिकेटर एक साथ कई बॉलीवुड हसीनाओं को कर रहा डेट..

Mamta Gautam

संजय दत्त को लेकर हुआ बड़ा खुलासा: जिस्मानी रिश्ते के लिए ऐसे करते थे ब्लैकमेल

mohini kushwaha

इस आदेश के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को मिलेगी राहत, वापस होंगे सभी मुकदमे

Aditya Mishra