featured राजस्थान राज्य

राजस्थानः 14 जनवरी से 31 जनवरी तक होगा पशु कल्याण पखवाड़े का आयोजन

पशु कल्याण पखवाड़े का आयोजन राजस्थानः 14 जनवरी से 31 जनवरी तक होगा पशु कल्याण पखवाड़े का आयोजन

पशुपालन विभाग की ओर से हर एक वर्ष की तरह इस बार भी 14 जनवरी से 31 जनवरी 2019 तक पशु कल्याण पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान राज्य भर में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पशु पक्षियों के कल्याण हेतु लोगों को प्रेरित किया जाएगा एवं पशु कल्याण हेतु पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। पशु पालन विभाग के निदेशक डॉ. शैलेश शर्मा ने बताया कि पशु कल्याण पखवाड़े के मौके पर विभाग द्वारा जिलों में प्रत्येक पशुचिकित्सा संस्था पर एक एक बांझ निवारण एवं पशु शल्य चिकित्सा शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये गए हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा पशुओं को लाभान्वित किया जा सके।

 

पशु कल्याण पखवाड़े का आयोजन राजस्थानः 14 जनवरी से 31 जनवरी तक होगा पशु कल्याण पखवाड़े का आयोजन
राजस्थानः 14 जनवरी से 31 जनवरी तक होगा पशु कल्याण पखवाड़े का आयोजन

 

पशु पालन विभाग के निदेशक डॉ. शैलेश शर्मा ने बताया कि शिविरों के माध्यम से पशुपालकों तथा गोशालाओं के पशुओं को कृमिनाशक औषधि पिलाने, संबंधित क्षेत्र की गौशालाओं एवं पशुपालकों के पशु बाड़े में जाकर ठण्ड से पीड़ित पशुओं को राहत देने संबंधित आवश्यक उपाय करवाने तथा ग्राम में संचालित पशु खेलियों की सफाई तथा रंगरोगन कराकर दुबारा पानी भरवाना सुनिश्चित करने का काम किया जाएगा। शिविरों के माध्यम से पशु क्रूरता के संबंध में सामान्य जन को आवश्यक जानकारी भी दी जाएगी।

इसे भी पढें –नाव हादसे के लिए मुख्यमंत्री पर एफआईआर दर्ज करने की मांग

डॉ. शर्मा ने कहा कि पशुकल्याण पखवाड़े के सफल आयोजन के लिए जिला स्तर अधिकारियों को प्रत्येक तहसील अथवा पंचायत समिति स्तर पर पशु कल्याण गोष्ठी आयोजित करने के निर्देश विभाग द्वारा दिये गए हैं। इसके अतिरिक्त जिले की समस्त पशु चिकित्सा संस्थाओं को अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं, एवं गौशालाओं में चेतना शिविर तथा गोष्ठियां एवं पशु कल्याण जन जागृति रैली आयोजित करवाने के लिए भी निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर जन जागरण के माध्यम से पशु गाड़ियों में क्षमता से अधिक भार ढ़ोने से रोकने का प्रयास भी किया जाएगा। पशु कल्याण पखवाडे के दौरान सूचना मिलने पर मौके पर जाकर रोगी एवं घायल पशुओं को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

डॉ. शर्मा ने के मुताबिक पशु पखवाड़े के दौरान 26 जनवरी गणतंत्र दिवस तथा 30 जनवरी को सर्वोदय दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें विभिन्न पशुकल्याण आधारित कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि पतंग बाजी के दौरान घायल पक्षियों के संरक्षण हेतु मकर संक्रान्ति के दिन सुबह 7 बजे से सांय तक चिन्हित विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित कर उनकी तत्काल चिकित्सा सुनिश्चित करने के निर्देश भी प्रदान किये गये हैं। इसके अतिरिक्त पक्षियों को चोटिल होने से बचाने के लिए पतंगों में प्रयोग होने वाले घातक चाईनिज मांझे पर प्रतिबंध व सुबह दस बजे से पहले और सांय 4 बजे के बाद पतंगबाजी पर प्रतिबन्ध लगाने को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गए हैं।

Related posts

जीत के बाद बोले केजरीवाल दिल्ली की जनता ने की नई राजनीति की शुरूआत, मंगलवार है तो हनुमान जी का भी धन्यवाद

Rani Naqvi

जानिए: क्यों नहीं हो पाते तत्काल टिकट, बड़े घोटाले की खुली पोल

Rani Naqvi

जम्मू : पुल से नीचे गिरी बस, 10 की मौत, 57 घायल, बस में 75 यात्री सवार थे

Rahul