featured खेल देश

मेलबर्न टेस्टः बतौर को-कप्तान ऑस्ट्रेलियाई टीम में खेलेगा 7 साल का आर्ची शिलर

आर्ची मिशेल मेलबर्न टेस्टः बतौर को-कप्तान ऑस्ट्रेलियाई टीम में खेलेगा 7 साल का आर्ची शिलर

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया बाक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सात साल के आर्ची शिलर को अपनी 15 सदस्यीय टीम में का हिस्सा बनाया है। गौरतलब है कि आर्ची शिलर दिल से जुड़ी बीमारी से पीड़ित हैं। उनका सपना ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनना है। इसी लिए यह पुष्टि कर दी गई है कि 26 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में वह टिम पेन के साथ को-कैप्टन होंगे।

आर्ची मिशेल मेलबर्न टेस्टः बतौर को-कप्तान ऑस्ट्रेलियाई टीम में खेलेगा 7 साल का आर्ची शिलर
मेलबर्न टेस्टः बतौर को-कप्तान ऑस्ट्रेलियाई टीम में खेलेगा 7 साल का आर्ची शिलर

इसे भी पढ़ेंःAUSvIND: तीसरे दिन का खेल समाप्त, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 175 रन की बढ़त

गौरतलब है कि ऐसा ‘मेक ए विश आस्ट्रेलिया फाउंडेशन’ के प्रयास से हो पाया। cricket.com.au के मुताबिक यारा पार्क में ‘बूपा फेमिली डे’ के मौके पर रविवार को यह ऐलान किया गया है। एडिलेड के लेग स्पिनर आर्ची के लिए शनिवार को सातवां जन्मदिन यादगार बन गया था। क्योंकि पेन ने उसी दिन उन्हें जानकारी दे दी थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम में आर्ची के रूप में अतिरिक्त सदस्य रखने जाने से पहले इस युवा लेग स्पिनर ने इस महीने के शुरू में एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ नेट अभ्यास भी किया था।

आर्ची केवल तीन महीने का था तब पता चला था कि उनके दिल के वॉल्व सही नहीं हैं। अपने जन्म के कुछ सप्ताह बाद ही उनका मेलबर्न में सात घंटे से भी अधिक समय तक का ऑपरेशन हुआ। इसके 6 महीने बाद उनका एक और ऑपरेशन किया गया। बीते वर्ष दिसंबर में भी उन्हें ऑपरेशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था।

पेन ने कहा कि आर्ची को कप्तान बनाने का निर्णय उसके सपने को पूरा करना है। पेन ने साथ ही ने कहा कि निश्चित तौर पर आर्ची और उनके परिवार को मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा है। जब शिलर के पिता ने उससे पूछा कि तुम क्या बनना चाहते हो तो उसने कहा कि ‘मैं ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनना चाहता हूं।’ टीम के कप्तान ने कहा कि ‘हमें खुशी है कि वह हमारे साथ है।’

Related posts

Lucknow : निदेशक ने मान ली ये मांगें, PGI कर्मचारी महासंघ को मिली बड़ी राहत

Aditya Mishra

गुरुग्राम जमीन मामले पर FIR दर्ज होने के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश

rituraj

वैक्सीनेशन को लेकर शनिवार शाम 7 बजे सीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

Aditya Mishra