featured देश यूपी राज्य

बुलंदशहर हिंसा: UP पुलिस की बड़ी लापरवाही, आरोपियों के पोस्टर में छपी बेगुनाह की फोटो

FGFG बुलंदशहर हिंसा: UP पुलिस की बड़ी लापरवाही, आरोपियों के पोस्टर में छपी बेगुनाह की फोटो

नई दिल्ली: बीते दिनों बुलंदशहर में हुई हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर की हत्या के आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस की लापरवाही सामने आई है. पुलिस ने 24 घंटे पहले 18 आरोपियों का एक पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर में एक आरोपी के नाम के ऊपर उसके हमनाम बेगुनाह का फोटो लगा दिया गया.

FGFG बुलंदशहर हिंसा: UP पुलिस की बड़ी लापरवाही, आरोपियों के पोस्टर में छपी बेगुनाह की फोटो

 

एडीजी प्रशांत कुमार से की शिकायत

दरअसल मामला तब सामने आया जब एक व्यक्ति ने दावा किया कि आरोपियों की सूची में उसकी तस्वीर लगा दी गई है. उसने आज मेरठ में एडीजी प्रशांत कुमार के ऑफिस पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की और अपराधियों के पोस्टर से अपना नाम हटाए जाने की मांग की.

हिंसा के दिन घर से 40 किमी दूर था युवक

उसने एडीजी को अपना आधारकार्ड, एम्पलाई कार्ड और खुद के नाम, वल्दियत और पते से संबंधित दस्तावेज भी सौंपे हैं. विशाल त्यागी नाम के इस शख्स ने कहा, ‘पुलिस ने मुझे कोई और समझकर सूची में तस्वीर लगा दी. मेरा इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है. मैं घटनास्थल से 40 किमी दूर था.’

यह मामला सामने आने के बाद एसपी अतुल कुमार ने कहा, ‘यह मामला हमारे ध्यान में आया है कि एक फोटो गलती से प्रकाशित हो गई है. हम मामले की जांच कर रहे हैं और तस्वीर हटा ली जाएगी.’ बता दें कि बीते शुक्रवार को पुलिस ने फरार 18 आरोपियों की तस्वीर जारी की थी. युवक का कहना है कि उसी 18 आरोपियों में पुलिस ने उसकी भी तस्वीर लगा दी.

Related posts

मुख्य सचिव ने सचिवालय में अक्टूबर में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों के संबंध में बैठक की

Rani Naqvi

Uttarakhand Election: पीएम मोदी की पहली फिजिकल सभा आज, श्रीनगर गढ़वाल में जनसभा को संबोधित करेंगे

Neetu Rajbhar

राजस्थान : कांग्रेस में जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों के नाम तय, जल्द होंगे नियुक्त

Rahul