featured देश

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नतीजें: वोटों की गिनती हुई शुरू, कुछ देर में आएंगे शुरुआती रूझान

प्िपुिप छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नतीजें: वोटों की गिनती हुई शुरू, कुछ देर में आएंगे शुरुआती रूझान

नई दिल्ली: आज पांच राज्यों में हुए चुनाव में सभी राजनेताओं ने अपनी सियासी भूमिका में कोई कसर नहीं छोडी। आज उसी मेहनत के नतीजे आने वाले हैं। राजनीतिक दलों के यह दिन छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव के लिये आज वोटों की गिनती होगी.

प्िपुिप छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नतीजें: वोटों की गिनती हुई शुरू, कुछ देर में आएंगे शुरुआती रूझान

12 नवंबर और 20 नवंबर को हुआ था मतदान

छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के लिए दो चरणों में 12 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान कराया गया था. जिसमें राज्य के 76.60 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. रिजल्ट के साथ ही राज्य में नई सरकार के गठन के लिए रास्ता साफ हो जाएगा.

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 11 तारीख को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी. मतगणना के लिए 5184 गणनाकर्मी और 1500 माइक्रोऑब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं. प्रत्येक हॉल में मतगणना के लिए 14 टेबल, रिटर्निंग ऑफिसर मेज और डाक मतपत्रों (पोस्टल बैलेट) की गणना की अलग से टेबल की व्यवस्था की गई है.

आपको बता दें कि एक्जिट पोल की अगर माने तो बीजेपी को इन विधानसभा चुनाव में काफी नुकसान होने वाला है। शाम पांच बजे तक सभी सीटों के परिणाम (Election Results) आने की संभावना है. वहीं राजनीतिक जानकार इन राज्यों में हुए चुनावों को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल करार दे रहें हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि इन चुनाव में कांग्रेस वापसी कर पाती है कि नहीं। या फिर बीजेपी  विजयी  रथ पर सवार रहेंगें।

Related posts

16 अगस्त को बरेली को मिलेगी ‘अटल बिहारी वाजपेई सेतु’ की सौगात

Shailendra Singh

पंजाब के मुक्तसर जिले के मलोट में पीएम मोदी किसान कल्याण रैली को संबोधित करेंगे

Rani Naqvi

राहुल का तंज, ‘फेल हुए पीएम का 56 इंच का सीना’

Pradeep sharma