featured राजस्थान राज्य

राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम: वोटों की गिनती हुई शरु

ुपरुिरपुरु राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम: वोटों की गिनती हुई शरु

नई दिल्ली: राजस्थान सहित देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आज आ रहे हैं. 200 विधानसभा वाले राजस्थान की 199 सीटों पर 7 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. इस मौके पर हम आपको बताएंगे 199 विधानसभा सीटों के अलग-अलग नतीजे. किस सीट पर कौन जीते या कौन उम्मीदवार काउंटिंग में सबसे आगे चल रहे हैं.

ुपरुिरपुरु राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम: वोटों की गिनती हुई शरु

इन सीटों पर रहेगी नजर

प्रदेश में ही कुछ ऐसी वीआईपी सीटें भी हैं, जिसके नतीजे भी हर कोई जानना चाहता है. उन सीटों में झालरापाटन (वसुंधरा राजे बनाम मानवेंद्र सिंह), उदयपुर (गिरिजा व्यास बनाम गुलाबचंद) कटारिया, टोंक (सचिन पायलट बनाम युनूस खान) आदि शामिल है.

विधानसभा के सबसे सटीक नतीजे

आपको बता दें कि राजस्थान के चुनावी रण में कुल 4,74,79,402 मतदाताओं ने 2274 उम्मीदवारों की किस्मत को वोटिंग मशीन में कैद किया है. प्रदेश में 142 सीटें सामान्य, 34 सीटें अनुसूचित जाति और 25 सीटें अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक करीब 72 फीसदी लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया.

आपको बता दें कि एक्जिट पोल की अगर माने तो बीजेपी को इन विधानसभा चुनाव में काफी नुकसान होने वाला है। शाम पांच बजे तक सभी सीटों के परिणाम (Election Results) आने की संभावना है. वहीं राजनीतिक जानकार इन राज्यों में हुए चुनावों को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल करार दे रहें हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि इन चुनाव में कांग्रेस वापसी कर पाती है कि नहीं। या फिर बीजेपी  विजयी  रथ पर सवार रहेंगें.

Related posts

राहुल के वंशवाद की टिप्पणी पर भड़के अमित शाह, बोले ये कांग्रेस की खासियत है देश की नहीं

Rani Naqvi

कश्मीर में चार दिनों से सात आतंकी मारे गए चार आतंकी कमांडर ढेर किए..

Rozy Ali

NRC विवाद में परेश रावल का तंज, कहा विपक्ष 40 लाख वोटों से पीछे

mohini kushwaha