featured बिहार राज्य

तलाक की अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई के मद्देनजर तेजप्रताप यादव पटना पहुंचे

tej praTAP YADAV तलाक की अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई के मद्देनजर तेजप्रताप यादव पटना पहुंचे

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी देने के बाद काफी समय से बिहार के बाहर चल रहे थे। मगर तलाक की अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई के मद्देनजर तेजप्रताप यादव पटना पहुंचे। ऐश्‍वर्या के साथ तलाक के मामले को लेकर लंबे समय से बिहार से बाहर रह रहे तेजप्रताप यादव इस सत्र में पहली बार विधानसभा पहुंचे। बिहार विधानसभा सत्र के अंतिम दिन जब तेजप्रताप यादव विधानसभा पहुंचे तो सबकी नजर उन पर ही टिकी रही। विधानसभा सत्र के आखिरी दिन और सत्र में पहली बार पहुंचे तेज प्रताप यादव सदन स्थगित होने पर तुरंत ही निकल गए। हालांकि, निकलने के दौरान तेजप्रताप यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला।

tej praTAP YADAV तलाक की अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई के मद्देनजर तेजप्रताप यादव पटना पहुंचे

 

बता दें कि सदन में भाग लेने पहुंचे तो तेज प्रताप का एक अलग ही रंग दिखा। तेज प्रताप यादव आज धोती और कुर्ता में दिखे। वह काले रंग की चप्पल में थे और माथे पर यू आकार का एक तिलक। इस दौरान उन्होंने सदन में हंगामे की वजह से सरकार पर निशाना साधा। जब सदन स्थगित होने के बाद तेजप्रताप यादव बाहर निकले तो पत्रकारों ने सवालों के बौछार किए। हालांकि, तेज प्रताप ने कई सवालों के जवाब तो नहीं दिए, मगर नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में बवाल मचा हुआ है।

दरअसल, पत्रकारों ने पूछा था कि सदन में हंगामा ऐसे ही चलते रहेगा या फिर कुछ काम होगा। आगे तेजप्रताप ने कहा कि उनकी पार्टी के लोग जनता के सवालों को उठा रहे हैं। साथ ही सरकार की खामियों को उजागर कर रहे हैं। पत्रकारों ने घर जाने को लेकर भी सवाल किए, मगर इस पर तेज प्रताप ने चुप्पी साधे रखी। तेज प्रताप यादव घर जाएंगे? वाले सवाल पर उन्होंने कुछ नहीं बोला और चुपचाप अपनी गाड़ी में बैठ गए।

Related posts

आगरा में डेंगू का देखा जा रहा विकराल रूप, वायरल फीवर और डेंगू के मिले 12 नए मरीज

Rani Naqvi

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू, सदन ने मौन रखकर संसद हमले की बरसी पर शहीदों को याद किया

Rani Naqvi

मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर जनता से मांगा सुझाव

piyush shukla