featured देश

मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर जनता से मांगा सुझाव

NDA govt मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर जनता से मांगा सुझाव

नई दिल्ली। एनडीए सरकार के तीन साल पूरे हुए हैं। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया है उन्होने एक नये नारे को देते हुए कहा है कि साथ है, विश्वास है…हो रहा विकास है। इसके साथ ही उन्होने बीते 3 सालों में देश में विकास के कार्यक्रमों और अपने विजन को फिर एक बार जनता के बीच लाने का विश्वास जताया है। इसके साथ ही जनता से इस सरकार के काम काज के लिए सुझाव भी मांगे।

NDA govt मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर जनता से मांगा सुझाव

 


उन्होने देश के सामने अपना एजेन्डा जाहिर करते हुए अपनी सरकार द्वारा 3 सालों में किए गये कामों का ब्यौरा भी दिया है साथ ही कहा है कि जनता सरकार के बारे में क्या सोचती है और वो किस तरह से विकास को समझती है इसके साथ ही सरकार किन बातों में पीछे रह रही है । इन सभी बातों को जनता हम से सरकार से साझा करें इसके लिए (NM App. http://nm4.in/dnldapp) पर जनता से सुझाव भी मांगे हैं।

 


मोदी सरकार ने 26 मई 2014 को लोकसभा के आम चुनाव में अपार बहुमत के साथ सरकार बनाई थी। ये सरकार बीते 30 सालों के इतिहास में पहली बार पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी थी। इसके साथ ही इस सरकार ने आजाद भारत में पहली बार इतना प्रचंड बहुमत हासिल किया था। जिसके बाद से मोदी का मैजिक इस कदर चला कि 13 राज्यों में हुए विधान सभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनी है।

Related posts

चारा घोटाले के चोथै मामले में लालू को सात साल की सजा

Rani Naqvi

बेड और वेंटिलेटर संकट पर प्रियंका गांधी के तीखे सवाल, केंद्र क्‍या देगी इनका जवाब  

Shailendra Singh

शिवपाल और गायत्री की ‘सपा एंड कंपनी’ में फिर से वापसी

shipra saxena