featured देश पंजाब राज्य

अमृतसरः निरंकारी भवन के आतंकी हमले का आरोपी गिरफ्तार,पाक में बैठे आतंकियों ने की साजिश

अमृतसरः निरंकारी भवन के आतंकी हमले का आरोपी गिरफ्तार,पाक में बैठे आतंकियों ने की साजिश

पंजाब के अमृतसर में निरंकारी भवन में हुए आतंकी हमले का एक आरोपी को गिरफ्तार हुआ है। गिरफ्तार युवक पंजाब का निवासी है। युवक ने पाकिस्तान के आतंकी आकाओं की मदद से इस हमले को अंजाम दिया था। मामले में पहली गिरफ्तारी होने पर शाम को करीब चार बजे पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम है बिक्रमजीत सिंह है।

 

अमृतसरः निरंकारी भवन के आतंकी हमले का आरोपी गिरफ्तार,पाक में बैठे आतंकियों ने की साजिश
अमृतसरः निरंकारी भवन के आतंकी हमले का आरोपी गिरफ्तार,पाक में बैठे आतंकियों ने की साजिश

इसे भी पढ़ेःपंजाब: बब्बर खालसा के 4 आतंकी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने कहा कि पकड़ी गया आरोपी धालीवाल गांव का रहने वाला है।दूसरा आरोपी का नाम अवतार सिंह है,जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। अमरिंदर ने कहा कि आतंकी अब कश्मीर से पंजाब की ओर रुख कर रहे हैं। इसको हम रोकेंगे।

आतंकी हरमीत सिंह हैप्पी उर्फ पीएचडी की साजिश

अमृतसर के निरंकारी भवन में हैंडग्रेनेड हमले के पीछे खालिस्तानी आतंकी हरमीत सिंह हैप्पी उर्फ पीएचडी की साजिश हैं। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान में छिपकर बैठे हरमीत सिंह हैप्पी उर्फ पीएचडी ने स्थानीय लड़कों की मदद से ग्रेनेड अटैक करवाया था। पंजाब पुलिस ने एक स्थानीय युवक को हिरासत में लिया है। जिसने निरंकारी समागम स्थल पर हैंड ग्रेनेड फेकने की बात को स्वीकारा है।

 लड़कों को अातंकियों ने हैंड ग्रेनेड अटैक करने की दी ट्रेनिंग

गिर्फातार किए गए आरेपी ने कहा कि हैंड ग्रेनेड अटैक के लिए पैसा और ग्रेनेड पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी हरमीत सिंह उर्फ पीएचडी ने उपलब्ध करवाया था।कुछ दिन पहले पटियाला से पकड़े गए खालिस्तान गदर फोर्स के आतंकी शबनम दीप सिंह ने इसके लिए स्लीपर सेल के द्वारा दो लड़कों को बहकाकर कर अपने साथ शामिल कर लिया। शबनम दीप सिंह ने गरीब लड़कों को खालिस्तान के नाम पर बरगलाया और कुछ हजार रुपए देकर हैंड ग्रेनेड अटैक करने की ट्रेनिंग दी।

महेश कुमार यादव

Related posts

उत्तराखंड: अध्यक्ष के रूप में प्रेमचंद अग्रवाल के चार साल पूरे, सीएम तीरथ ने काम को सराहा

pratiyush chaubey

हादसा: खाई में बस गिरने से 2 की मौत, 10 घायल

Pradeep sharma

योगी सरकार का बड़ा फैसला, कैंसिल की कांवड़ यात्रा

Saurabh