featured यूपी

योगी सरकार का बड़ा फैसला, कैंसिल की कांवड़ यात्रा

kanwar योगी सरकार का बड़ा फैसला, कैंसिल की कांवड़ यात्रा

लखनऊ: कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिा है। सरकार ने कांवड़ संघों से बातचीत के बाद यात्रा को कैंसिल कर दिया है। सरकार ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते इस साल कांवड़ यात्रा नहीं होगी। आप को बता दें कि मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दूसरे राज्यों से बातचीत करने के निर्देश दिए थे।

पिछले साल कांवड़ संघों ने सरकार के साथ बातचीत के बाद खुद ही यात्रा स्थगित कर दी थी। इस बार भी सरकार ने संघों की सहमति से ही यह फैसला लिया है। हालांकि, यूपी सरकार चाहती थी कि इस बार कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध न लगे। बल्कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत यात्रा निकाली जाए। मगर उत्तराखंड सरकार ने बाहर से आने वाले कांवड़ियों के राज्य में प्रवेश पर रोक लगा दी है।

वहीं इससे पहले यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया था। और 19 जुलाई तक कांवड़ यात्रा को लेकर जवाब मांगा था। कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए कहा था कि एक बात पूरी तरह से साफ है कि हम कोविड के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार को कांवड़ यात्रा में लोगों की 100 फीसदी उपस्थिति के साथ आयोजित करने की इजाजत नहीं दे सकते। हम सभी भारत के नागरिक हैं। यह स्वत: संज्ञान मामला इसलिए लिया गया है क्योंकि अनुच्छेद 21 हम सभी पर लागू होता है। यह हम सभी की सुरक्षा के लिए है। हालांकि अब योगी सरकार ने खुद ने ही कांवड़ संघ से बातचीत कर यात्रा रद्द कर दी है।

Related posts

मेरठ दक्षिण विधानसभा में आज हुआ नवमतदाता अभियान की बैठक का आयोजन, विधायक सोमेन्द्र तोमर ने कार्यकर्ताओं का किया उत्साहवर्धन

Trinath Mishra

तेजप्रताप यादव ने किया सत्तू पार्टी के माध्यम से जनसंवाद, ट्वीट कर दी जानकारी

Ankit Tripathi

हाथरस गैंगरेप: दुकान बंद करवा रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओ पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Samar Khan