featured देश

गडकरी ने RBI पर साधा निशाना, कहा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट्स के लिए बैंक नहीं दे रहे पैसा

नितिन जयराम गडकरी गडकरी ने RBI पर साधा निशाना, कहा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट्स के लिए बैंक नहीं दे रहे पैसा

केंद्रीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और सरकार के बीच केंद्रीय सड़क और परिवहन राज्यमंत्री नितिन जयराम गडकरी ने बाीते रोज बैकों की आलोचना करते हुए कहा कि वो दो लाखा करोड़ रुपए के इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को वित्त पोषण नहीं कर रह हैं।गडकरी ने कहा कि यह उनके लिए ‘सुनहरा मौका’ है।मंत्री ने आरेप लगाते हुए कहा कि रिजर्व बैंक इस रास्ते में अतिरिक्त जटिलता जोड़ रहा है। गडकरी ने ईटी अवार्ड फॉर कार्पोरेट एक्सीलेंस में कहा कि “हमारे पास कम से कम 150 परियोजनाएं हैं। जिनकी लागत दो लाख करोड़ रुपये है। लेकिन निवेशकों के लिए बैंकों से कर्ज लेना कठिन हो गया है।”

 

नितिन जयराम गडकरी गडकरी ने RBI पर साधा निशाना, कहा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट्स के लिए बैंक नहीं दे रहे पैसा
गडकरी ने RBI पर साधा निशाना, कहा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट्स के लिए बैंक नहीं दे रहे पैसा

इसे भी पढ़ेःआरबीआई ने जारी किया सौ रुपये का नया नोट

मंत्री नितिन गडकरी ने फंडिंग की इस समस्या को भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल की बैठक से एक दिन पहले उठाया है। जो कई मुद्दों पर केंद्र सरकार के साथ केंद्रीय बैंक की तनातनी के बीच हो रही है। इन मुद्दों में तरलता की कमी, कर्ज के विस्तार जैसे मुद्दे पर मतभेद प्रमुख हैं।गडकरी ने कहा कि “जहां तक विकास दर का सवाल है, रिजर्व बैंक के लिए देश में अवसंरचना को समर्थन देने का यह सही वक्त है। लेकिन कई बार आरबीआई के परिपत्र जटिलता को और बढ़ाते हैं।” गडकरी ने कहा कि जब उन्होंने अपने मंत्रालय का पदभार संभाला था तो कुल 403 परियोजनाएं थीं, जिनकी कुल लागत 3.85 लाख करोड़ रुपये थी। जिनका ट्रैक रिकार्ड अच्छा रहा है। इससे अकेले उन्होंने भारतीय बैंकों का तीन लाख करोड़ रुपया बचाया है। नहीं तो वे फंस जाते और बैंक को उन्हें एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां) घोषित करना पड़ता।

इसे भी पढ़ेंःसरकार और आरबीआई के बीच तनाव, RBI गवर्नर उर्जित पटेल दे सकते हैं इस्तीफा

गडकरी से सवाल करने पर कि क्या वह यह मामला आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल के समक्ष उठाएंगे? इस पर गडकरी ने कहा कि यह उनका काम नहीं है और बुरे अनुभव के लिए वह उनसे मिलना नहीं चाहते हैं। गडकरी ने कहा कि “मेरा अनुभव अच्छा नहीं रहा है।इसलिए उनसे मिलने का कोई मतलब नहीं है। किसी को किसी से तभी मिलना चाहिए, जब उससे कोई लाभ हो या कोई काम हो जाए।”

मालूम हो कि हाल ही में रिजर्व सरप्लस और स्वयत्ता जैसे कई मुद्दों पर केंद्र सरकार और आरबीआई के बीच तनाव की खबरे आ रही थीं।वित्त मंत्री अरुण जेटली कई बार केंद्रीय बैंक की नीतियों पर निशाना साध चुके हैं। मामले पर विफक्षी कांग्रेस ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि वित्तीय घाटे से जूझ रही सरकार की नजर अब रिजर्व बैंक की रकम पर हैं।

महेश कुमार यादव

Related posts

बुखार की चपेट में आया पूरा गांव, पिछले पंद्रह दिनों में हुई लगभग 7 लोगों की मौत   

mahesh yadav

Earthquake In Papua New Guinea: पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के भीषण झटके, 6.1 मापी गई तीव्रता

Rahul

पहलू खान मामले में निचली अदालत का फैसला चौंका देने वाला: प्रियंका गांधी

bharatkhabar