Earthquake In Papua New Guinea: पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के भीषण झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई है। हालांकि इस भूकंप में अभी किसी भी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।
ये भी पढ़ें :-
करणी सेना के चीफ लोकेंद्र सिंह कालवी का निधन, 80 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
यूरोप मेडिटरेनियन सिस्मोलॉजी सेंटर ने कहा कि भूकंप पोर्ट मोरेस्बी के उत्तर-पश्चिम में 448 किमी (278 मील) की दूरी पर था और 200 किमी की गहराई का अनुमान था।
आए दिन आते रहते हैं भूकंप
बता दें कि, पापुआ न्यू गिनी को भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है। यहां तीन दिन पहले आए भूकंप के झटके पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन में महसूस किए गए थे। इसका केंद्र न्यू ब्रिटेन में 57 किलोमीटर गहराई पर था।
मार्च में पापुआ न्यू गिनी में दूसरी बार भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले फरवरी के आखिर में भी 6.5 तीव्रता का भूकंप आया था। 1 मार्च को भी न्यू गिनी में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था।