Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

पहलू खान मामले में निचली अदालत का फैसला चौंका देने वाला: प्रियंका गांधी

priyanka gandh2 पहलू खान मामले में निचली अदालत का फैसला चौंका देने वाला: प्रियंका गांधी

दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहलू खान हत्या मामले में सभी आरोपियों को बरी किए जाने संबंधी अदालती फैसले को ‘चौंकाने वाला’ करार देते हुए शुक्रवार को उम्मीद जताई कि इस मामले न्याय दिलाकर अच्छा उदाहरण पेश किया जाएगा।

प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि पहलू खान मामले में निचली अदालत का फैसला चौंका देने वाला है। हमारे देश में अमानवीयता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए और भीड़ द्वारा हत्या एक जघन्य अपराध है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा भीड़ द्वारा हत्या के खिलाफ कानून बनाने की पहल सराहनीय है। आशा है कि पहलू खान मामले में न्याय दिलाकर इसका अच्छा उदाहरण पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि पहलू खान हत्याकांड में अलवर जिला न्यायालय ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए सभी छह आरोपियों को बरी कर दिया। गो तस्करी के शक में भीड़ ने अप्रैल 2017 में पहलू खान की पिटाई की और इसके दो दिनों बाद पहलू खान की मौत हो गई। यह घटना राजस्थान के अलवर में हुई थी।

Related posts

वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, पेड़ों से भी फैल सकता है कोरोना वायरस?

Saurabh

भारत-फ्रांस की सामरिक साझेदारी भारत की विदेश नीति का एक हिस्सा: उपराष्ट्रपति

Trinath Mishra

PM Modi Uttarakhand Visit: 21 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर रवाना होंगे पीएम मोदी, देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

Nitin Gupta