featured देश

नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन और यूनिसेफ ने की युवा चैम्पियन पुरस्कारों की घोषणा

नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन और यूनिसेफ ने की युवा चैम्पियन पुरस्कारों की घोषणा

‘बाल दिवस’ पर नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन (एआईएम) और यूनिसेफ इंडिया का युवा चैम्पियन पुरस्कार एक साथ शुरू किया गया है।यह देश के युवाओं के लिए एक मंच उपलब्ध कराने और सतत विकास में उनका योगदान सुनिश्चित करने में सहायक होगा।

 

नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन और यूनिसेफ ने की युवा चैम्पियन पुरस्कारों की घोषणा
नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन और यूनिसेफ ने की युवा चैम्पियन पुरस्कारों की घोषणा

इसे भी  पढ़ेःअटल नवाचार मिशन नीति आयोग ने लॉन्च किया ‘इनोवेट इंडिया प्लेटफॉर्म’

राष्ट्रीय बाल दिवस के मौके पर नवाचार का आयोजन करते हुए, नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ.राजीव कुमार और यूएन रेजिडेंट कोडिनेटर तथा भारत में यूएनडीपी के रेजिडेंट प्रतिनिधि यूरी अफानासिव ने आज यूनिसेफ-अटल टिंकरिंग लैब यंग चैम्पियन पुरस्कार घोषित किये। इस अवसर पर अटल नवाचार मिशन के मिशन निदेशक रामानाथन रामानन और यूनिसेफ की आपरेशन प्रमुख लारा सिगरिस्ट फुशे भी मौजूद रहे।

देशभर के 6 शीर्ष सर्वाधिक नवाचार समाधानों के लिए पुरस्कार प्रदान किये गये हैं। जिनको अटल टिंकरिंग मैराथन के माध्यम से चयनित किया गया था।बता दें कि सामुदायिक समस्याओं में रूचि रखने और नवाचार समाधानों के विकास के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करना इसका उद्देश्य है। पूरे भारत के 20 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों से लगभग 650 नवाचार प्राप्त किये गये थे। जिनमें से 30 नवाचारों का चयन किया गया था।

गौरतलब है कि यह टॉप  30 नवाचार एक बड़े आंदोलन के प्रतीक हैं। जो देश के प्रत्येक स्कूल में और प्रत्येक जिले में अपनी जड़े जमा रहे हैं।अटल नवाचार मिशन और यूनिसेफ ने 14 से 17 नम्बर तक 72 घंटे के एक टिंकरिंग हेकाथन का शुभारंभ किया है। जिससे बच्चे विशेषकर स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता और सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए नवाचार समाधानों के साथ आगे आएं। हेकाथान के विजेताओं की घोषणा ”विश्व बाल दिवस” पर 20 नवम्बर को की होगी।

महेश कुमार यादव

Related posts

Rashifal 6 December 2021: आज किन राशि वालों को होगा लाभ, सभी 12 राशियों का पढ़ें हाल

Saurabh

मदर टेरेसा ने आज के दिन की थी मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना

Aditya Gupta

बिना बाल वाले सावधान, पति का गंजापन रिश्ते पर पड़ा भारी

Aditya Mishra