featured दुनिया देश

अमेरिकी उप-राष्ट्रपति और PM मोदी अगले हफ्ते सिंगापुर में करेंगे मुलाकात,द्विपक्षीय संबंधों और रक्षा सहयोग पर होगी चर्चा

अमेरिकी उप-राष्ट्रपति और PM मोदी अगले हफ्ते सिंगापुर में करेंगे मुलाकात,द्विपक्षीय संबंधों और रक्षा सहयोग पर होगी चर्चा

अमेरिकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते सिंगापुर में मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा होगी। व्हाइट हाउस ने बीते रोज यह जानकारी दी है।व्हाइट हाउस ने इस बात पर जोर दिया कि भारत-प्रशांत क्षेत्र में भारत की भूमिका के लिए संभावनाएं अनंत हैं।

 

अमेरिकी उप-राष्ट्रपति और PM मोदी अगले हफ्ते सिंगापुर में करेंगे मुलाकात,द्विपक्षीय संबंधों और रक्षा सहयोग पर होगी चर्चा
अमेरिकी उप-राष्ट्रपति और PM मोदी अगले हफ्ते सिंगापुर में करेंगे मुलाकात,द्विपक्षीय संबंधों और रक्षा सहयोग पर होगी चर्चा

इसे भी पढ़ेःचीन के बॉर्डर पर जवानों के बीच दीवाली मनाने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के एक सीनियर अधिकारी ने बीते रोज एक कॉंफ्रेंस कॉल के दौरान विदेशी पत्रकारों को बताया कि वे द्विपक्षीय संबंधों और रक्षा सहयोग को लेकर व्यापक संदर्भ में चर्चा करेंगे। अधिकारी ने बताया कि मैं यह नहीं कह सकता कि इस बार वे व्यापारिक संबंधों पर बात करेंगे या नहीं।

पीएम मोदी और पेंस अगले हफ्ते सिंगापुर में होने जा रहे आसियान शिखर सम्मेलन एवं पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के दौरान मिलेंगे। जाहिर है कि मुलाकात को राजनीतिक व कूटनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है।मालूम हो कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति पेंस इस सप्ताह के अंत में चार देशों की एशिया यात्रा पर जाएंगे। जिसमें वह जापान, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और पापुआ न्यू गिनी की यात्रा करेंगे।

सिंगापुर में आयोजित आसियान शिखर सम्मेलन एवं (पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन) और पापुआ न्यू गिनी में होने वाले एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) सम्मेलन में पेंस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रतिनिधि के तौर पर प्रतिनिधित्व करेंगे। अधिकारी ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि पेंस और मोदी भारत-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त और खुला बनाए रखने में अमेरिका के रुख को लेकर ‘एक साझा दृष्टि’ पर बात करेंगे। भारत ने भी ‘एक्ट ईस्ट’ नीति के बारे में बात की है। दोनों बातें काफी हद तक समान हैं।

महेश कुमार यादव

Related posts

पूर्व मंत्री पर लगा बलात्कार का आरोप, सभी पदों से दिया इस्तीफा

Pradeep sharma

CAA के विरोध की आग में जल रहा यूपी, हालात बेकाबू, 11 लोगों की मौत

Rani Naqvi

6 मई को भक्तों के लिए खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से होगा पालन

Saurabh