featured देश राज्य

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र

amit shah

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज घोषणा पत्र जारी कर दिया कर दिया। रायपुर में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, सीएम डॉ. रमन सिंह और अन्य नेताओं ने संकल्प पत्र जारी किया। अमित शाह और रमन सिंह ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए नए-नए वादे किए हैं।

amit shah

घोषणा पत्र की कुछ प्रमुख बातें

इसमें किसानों, छात्रों मजदूरों, महिलाओं और युवाओं के लिए कई योजनाओं का एलान किया गया है। इस घोषणा पत्र को बीजेपी ने संकल्प पत्र का नाम दिया है। आइये जानते है संकल्प पत्र यानि घोषणा पत्र की कुछ प्रमुख बातें ।

1- किसानों की फसल ज्यादा समर्थन मूल्य पर खरीदी, और दाम बढ़ाएंगे।

2-9वीं कक्षा में प्रवेश करने वाले छात्रों मुफ्त साइकिल मिलेगी।

3-12वीं कक्षा के छात्रों को मुफ्त किताबें और यूनिफॉर्म दी जाएगी।

4-2022 तक सभी को आवास देने का लक्ष्य

5-60 साल से ज्यादा उम्र के मजदूरों को प्रतिमाह 1 हजार रुपये पेंशन।

6-स्वास्थ्य बीमा 50 हजार से बढ़कर अब 1 लाख रुपये किया जाएगा।

7-महिलाओं को अपना व्यापार शुरू करने के लिए 2 लाख रुपये तक ब्याजमुक्त ऋण।

8-छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी का निर्माण करने की घोषणा।

9-मेधावी छात्रों को मुफ्त स्कूटी मिलेगी।

10- अगले 5 साल में किसानों को 2 लाख नए पंप।

मध्यप्रदेश चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, किसानों के कर्जमाफी की घोषणा

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इस दौर में 18 सीटों पर मतदान होना है। दूसरे दौर की वोटिंग 20 नवंबर को होगी। बीजेपी सहित सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह अपनी सियासी जमीन तैयार करने में जुट गई हैं। मतगणना 11 दिसंबर को होनी है।

छत्तीसगढ़: कांग्रेस ने जारी किया जन घोषणा पत्र किसानों को किए कई वादे

Related posts

विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, रवींद्रनाथ टैगोर ने किया था स्थापित

Aman Sharma

गहलोत सरकार पर आया एक और संकट, अब कांग्रेस के खिलाफ बीएसपी ने उठाया ये कदम

Rani Naqvi