featured देश राज्य

चीन के बॉर्डर पर जवानों के बीच दीवाली मनाने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बरुि्र चीन के बॉर्डर पर जवानों के बीच दीवाली मनाने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: देश में दीवाली मनाई जा रही है. आज के दिन लक्ष्मी पूजन का विशेष विधान है. साथ ही रात में चारों तरफ दीये और लाइट से जगमगा उठता है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”दीपावली की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई. मेरी कामना है कि प्रकाश का यह पावन पर्व सबके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर लाए.”

बरुि्र चीन के बॉर्डर पर जवानों के बीच दीवाली मनाने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(फाइल फोटो)

जवानों के साथ मनाई दिवाली  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह देहरादून पहुंचे. इसके बाद वो उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा के नजदीक स्थित हर्षिल पहुंचे. यहां 11 हजार फुट की ऊंचाई पर मौजूद सेना के बेस पर सेना प्रमुख और आईटीबीपी के डीजी से मुलाकात करने के बाद उन्होंने जवानों के साथ दिवाली मनाई.

सेना प्रमुख से की मुलाकात 

महार रेजिमेंट के जवानों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीवाली के मौके पर पहले उनको मिठाई खिलाई और उसके बाद उनके साथ फोटो खिंचाई. हर्षिल में पीएम ने सेना प्रमुख से मुलाकात की.

PM मोदी देहरादून से हुए रवाना,केदारनाथ पहुंचकर करेंगे जलाभिषेक

यहां उन्होंने आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली मनाई. महार रेजिमेंट के जवानों से भी मिले. इसके बाद आईटीबीपी के डीजी से भी मिले. पीएम यहां से केदारनाथ के लिए रवाना होंगे जहां वो केदारनाथ का जलाभिषेक करेंगे.

PM मोदी वाराणसी में करेंगे बाबतपुर हवाई अड्डा सड़क का उद्घाटन

बाबा केदारनाथ में जलाभिषेक करने के बाद प्रधानमंत्री वहीं दिवाली भी मनाएंगे. देहरादून निकलने से पहले उन्होंने ट्वीट कर लोगों को दिवाली की बधाई दी. पीएम ने ट्वीट में लिखा, ‘दिवाली लोगों की जिंदगी में खुशहाली और समृद्धि लाए.’

Related posts

सदन की लगातार बाधित हो रही कार्यवाही पर आडवाणी ने जताया दुख

Rahul srivastava

उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली दौरा, केंद्रीय पर्यटन मंत्री से करेंगे मुलाकात

Rahul

नरेटिव के साथ मत बहें, सरकारी संपत्तियां बेची नहीं जा रहीं : नरेश बंसल

Shailendra Singh