featured यूपी

CAA के विरोध की आग में जल रहा यूपी, हालात बेकाबू, 11 लोगों की मौत

यूपी 1 CAA के विरोध की आग में जल रहा यूपी, हालात बेकाबू, 11 लोगों की मौत

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आग उत्तर प्रदेश के कई और जिलों में भड़क उठी। जुमे (शुक्रवार) की नमाज के बाद उपद्रवी सड़कों पर आ गए और उन्होंने कई जिलों में जिलों में उग्र विरोध प्रदर्शन किया। फिरोजाबाद, संभल, कानपुर, बिजनौर, गाजियाबाद, कानपुर, गोरखपुर आदि कई जिलों में उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग लगा दी और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है। बिजनौर में दो व फीरोजाबाद मुजफ्फरनगर, संभल, कानपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

बता दें कि पुलिस महानिदेशक ने स्पष्ट किया है कि एक की भी मौत पुलिस फायरिंग में नहीं हुई है। उपद्रवग्रस्त जिलों में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है। पथराव और गोलीबारी में पूरे प्रदेश में करीब 100 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर सुलतानपुर, गोंडा और बलरामपुर में भी उपद्रव की कोशिश हुई लेकिन, पुलिस ने टकराव टाल दिया। बलरामपुर, सीतापुर में भी पत्थरबाजी हुईं। फर्रुखाबाद में जुलूस रोकने पर आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। गोरखपुर में भी भीड़ ने पुलिस को निशाना बनाया। रामपुर में सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम समेत 500 लोगों को शांतिभंग की आशंका में निरुद्ध किया गया। प्रयागराज में डेढ़ सौ लोग हिरासत में लिए गए।

दिल्ली में भी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पुरानी दिल्ली में जुमे (शुक्रवार) की नमाज के बाद से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन शाम होते-होते उग्र हो गया। प्रदर्शनकारी लौट रहे थे, लेकिन इसी बीच उनमें शामिल उपद्रवियों ने शाम करीब छह बजे पुलिस पर पथराव कर दिया। उन्होंने दरियागंज थाने के सामने खड़ी एक कार में आग लगा दी और कुछ मोटरसाइकिलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस बीच जामिया मिल्लिया इस्लामिया और शाहीन बाग क्षेत्र में भी शुक्रवार को आठवें दिन शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन जारी रहा। दिल्ली में एतिहातन शुक्रवार को भी छह मेट्रो कॉरिडोर के 19 मेट्रो स्टेशन बंद करने पड़े। हालांकि शाम तक सात बजे तक जामा मस्जिद, जाफराबाद व मौजपूर-बाबरपुर स्टेशनों को छोड़कर अन्य सभी मेट्रो स्टेशनों को खोल दिया गया।

उप्र में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के दावों के बीच जुमे की नमाज के बाद नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी बेकाबू हो गए। कानपुर नगर, फीरोजाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, गोरखपुर, बिजनौर, हापुड़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर समेत 10 जिले सुलग उठे। उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया और 50 से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने लाठीचार्ज किया, लेकिन कई मौकों पर बेकाबू भीड़ के आगे उसे कदम पीछे भी हटाने पड़े।

Related posts

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लघंन, दो जवान समेत पांच घायल

Rani Naqvi

ट्रंप के ताजपोशी समारोह से पहले जमकर थिरके मीका-मनस्वी

shipra saxena

बसपा के बागी विधायक ने पार्टी को बताया ‘डूबता जहाज’, कहा- अखिलेश बनेंगे सीएम

Shailendra Singh