featured देश

भारत का नाभिकीय त्रिकोण हुआ पूरा, PM ने INS अरिहन्त के कर्मीदल से की भेंट

पीएम नरेन्द्र मोदी

पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज भारत के स्ट्रेटजिक स्ट्राईक न्युकिल्यर सबमेरिन (एसएसबीएन) यानि नाभिकीय पनडुब्बी (आईएनएस) अरिहन्त के अधिकारियों और कर्मियों से मुलाकात की। आईएनएस अरिहन्त हाल ही में अपने पहले डेटरेंस पेट्रोल ”निवारण गश्त” से लौटी है। पनडुब्बी के इस अभ्यास से भारत के नाभिकीय त्रिकोण की पूर्ण स्थापना हुई।

 

पीएम नरेन्द्र मोदी
पीएम नरेन्द्र मोदी

इसे भी पढ़ेःविपक्ष के मुंह खोलते ही एके-47 की तरह निकलता है झूठ- पीएम मोदी

आईएनएस अरिहन्त के सफल अभियान से भारत के नाभिकीय त्रिकोण (nuclear triad) की स्थापना के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रधान मंत्री ने INS अरिहन्त के कर्मीदल और अभियान से जुड़े सभी व्यक्तियों को बधाई दी।साथ ही पीएम ने कहा कि यह उपलब्धि भारत को उन गिने-चुने देशों की अग्रिम पंक्ति में खड़ी करती है जो SSBN को डिज़ाइन करने, उसे बनाने और उसके संचालन करने की क्षमता रखते हैं।

मोदी ने कहा कि देश में ही SSBN के निर्माण और इसके सफल संचालन की क्षमता का विकास भारत की प्रोद्योगिकीय सामर्थ्य तथा सभी संबंधित संस्थाओं और व्यक्तियों के बीच अभूतपूर्व समन्वय का प्रतीक है। उन्होंने सभी संबंधित संस्थाओं और व्यक्तियों को देश की सुरक्षा को अत्यधिक सुदृढ़ बनाने वाली इस उपलब्धि के लिए समपर्ण और प्रतिबद्धता के साथ काम करने के लिए धन्यवाद दिया।

पीएम ने इस बात पर जोर दिया कि परमाणु परीक्षणों की वैज्ञानिक उपलब्धि को एक अत्यंत जटिल और विश्वसनीय नाभिकीय त्रिकोण में बदल पाने का अत्यंत दुष्कर कार्य भारतीय वैज्ञानिकों की प्रतिभा और अनवरत प्रयासों एवं बहादुर सैनिकों के साहस और समर्पण की भावना से ही संभव हुआ है। इस नई उपलब्धि ने, भारत द्वारा नाभिकीय त्रिकोण स्थापित करने के लिए आवश्यक क्षमता और दृढ़ता के संबंध में उठाए जाने वाले सभी सवालों को रद्द किया है।

इसे भी पढ़ेःकांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी की तुलना हिटलर से की

महेश कुमार यादव

Related posts

फैमिली प्लानिंग के लिए भाबी जी का घर छोड़गी अनीता भाबी? दिया जवाब

mohini kushwaha

यूपी में अब शुरू होंगी मोहल्ला कक्षाएं, जानिए क्या है तैयारी

Aditya Mishra

चीनी सामान का विरोध करते वक्त मनोज तिवारी को iphone 7plus चोरी

Pradeep sharma