featured देश पर्यटन राज्य

दिल्लीः के जे अल्फोंस ने IGI हवाई अड्डे पर पर्यटक सहायता और सूचना काउंटर का उद्घाटन किया

दिल्लीः के जे अल्फोंस ने IGI हवाई अड्डे पर पर्यटक सहायता और सूचना काउंटर का उद्घाटन किया

केन्द्रीय पर्यटन मंत्री के जे अल्फोंस ने आज मंगलवार को नई दिल्ली के इन्दिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पर्यटक सहायता और सूचना काउंटर का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि यह सहायता काउंटर आईजीआई हवाई अड्डे के टी3 टर्मिनल के आगमन गेटों पर लगे हैं। पर्यटन मंत्रालय मुम्बई, चेन्नई, कोलकाता, गया और वाराणसी में शीघ्र ही सहायता काउंटर खोलने जा रहे हैं।

 

दिल्लीः के जे अल्फोंस ने IGI हवाई अड्डे पर पर्यटक सहायता और सूचना काउंटर का उद्घाटन किया
दिल्लीः के जे अल्फोंस ने IGI हवाई अड्डे पर पर्यटक सहायता और सूचना काउंटर का उद्घाटन किया

इसे भी पढ़ेःकेंद्रीय पर्यटन मंत्री केजे अल्फोंस से मुलाकात के बाद सतपाल महाराज का बयान

सरकार द्वारा आईजीआई हवाई अड्डे पर स्थापित सहायता काउंटर अपने किस्म का पहला है। उन्होंने कहा कि इससे देश में आने वाले पर्यटकों को काफी सहायता मिलेगी। मंत्री ने बताया कि ये काउंटर अंग्रेजी नहीं बोलने वाले पर्यटकों को भी सेवा प्रदान करेंगे। क्योंकि काउंटर पर्यटन मंत्रालय की 24×7 हेल्पलाइन 1363 से जुड़े होंगे। जहां पर्यटक विदेशी भाषा एजेंटी से सीधी बातचीत कर सकते हैं। फ्रेंच, जर्मन, इटैलियन, पुर्तगाली, रूसी, जापानी, कोरियाई, चीनी और अरबी में निर्देश प्राप्त कर सकते हैं।

बता दें कि पर्यटन मंत्रालय ने यह काउंटर नई दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों दोनों को 24X7 सूचना देने के उद्देश्य से बनाए गए हैं।गौरतलब है कि पर्यटक सहायता काउंटर पर दो कर्मी और एक सुपरवाइजर तैनात होंगे। जो पर्यटकों के सवालों का जवाब देंगे और उन्हें सूचना देंगे। काउंटर पर पर्यटकों को अच्छा पर्यटक साहित्य और विवरण पुस्तिका उपलब्ध कराईं जाएंगी।

महेश कुमार यादव

Related posts

भारत तिब्बत व्यापारिक संबंधो के प्रतीक अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में दिखा महंगाई का असर

Rani Naqvi

योगी सरकार यूपी में अगले महीने निकालेगी 50 हजार भर्तियां

Rani Naqvi

गढ़वाल मंडल के तीस हजार परिवार कर रहे रसोई गैस का इंतजार

Rani Naqvi