featured दुनिया

अमेरिका के यहूदी प्रार्थना स्थल पर हुई अंधाधुंध फायरिंग,11 लोगों की मौत,डेढ़ दर्जन घायल

अमेरिका के यहूदी प्रार्थना स्थल पर हुई अंधाधुंध फायरिंग,11 लोगों की मौत,डेढ़ दर्जन घायल

अमेरिका के पिट्सबर्ग से एक बंदूकधारी द्वारा यहूदियों के प्रार्थना स्थल पर अंधाधुंध फायरिंग करने की खबर है।खबर के मुताबिक हमले में ग्यारह लोगों के मारे जाने की की बात कही ता रही है। हमले में तीन पुलिसकर्मी सहित कई अन्य घायल हो गए हैं।बता दें कि यह हमला पिट्सबर्ग के स्किवरेल हिल में स्थित ट्री ऑफ लाइफ सिनगॉग में हुआ है।

 

अमेरिका के यहूदी प्रार्थना स्थल पर हुई अंधाधुंध फायरिंग,11 लोगों की मौत,डेढ़ दर्जन घायल
अमेरिका के यहूदी प्रार्थना स्थल पर हुई अंधाधुंध फायरिंग,11 लोगों की मौत,डेढ़ दर्जन घायल

इसे भी पढ़ेःअमेरिका के ट्रेड वॉर का असर,चीन के विकास की गति हुई शिथिल

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल होने के बाद हमलावर रॉबर्ट बोवर्स (46 वर्षीय) ने आत्मसमर्पण कर दिया है।हमलावर को घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।एफबीआई इसे घृणा अपराध (हेट क्राइम) की घटना बता रही है। गोलीबारी करने से पहले हमलावर कथित रूप से भवन में घुसा और चिल्लाया ‘सभी यहूदियों को मर जाना चाहिए।

‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे बेहद दुखद घटना बताया है। ट्रंप ने कहा है कि पिट्सबर्ग में जितना सोचा था हालात उससे बहुत ज्यादा दुखद हैं। घटना के बाद ट्रंप ने कहा कि ऐसे अपराध करने वाले व्यक्ति को मौत की सजा दी जानी चाहिए।वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इस हमले पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस नफरत के खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर लड़ना होगा।

वहीं अमेरिका के न्याय विभाग ने हमले के आरोपी पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। अटॉर्नी जनरल ने कहा है कि धर्म के आधार पर नफरत और हिंसा की हमारे समाज में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ हेट क्राइम समेत दूसरे आपराधिक कानून के तहत केस दर्ज किया जाएगा। जिससे उसे मौत की सजा सुनिश्चित हो सके।यहूदी राष्ट्र इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी घटना के बाद अमेरिका के एकजुटता दिखाते हुए एक वीडियो संदेश में कहा,पिट्सबर्ग के सिनगॉग में हुए जानलेवा हमले से मेरा दिल बहुत दुखी है और मैं सदमे में हूं।

महेश कुमार यादव

Related posts

Bigg Boss 12 का प्रोमो हुआ आउट, सलमान खान बने टीचर

mohini kushwaha

राजनीति: क्या भाजपा के राम-लखन बनेंगे अरविंद-जितिन या पार्टी के मन में कुछ और है

Pradeep Tiwari

पश्चिम के रण के समीकरणों पर एक नज़र

piyush shukla