featured दुनिया

विदेश नीतिःअमेरिका ने ठुकराया भारत का न्योता, गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं होंगे ट्रंप

विदेश नीतिःअमेरिका ने ठुकराया भारत का न्योता, गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं होंगे ट्रंप

विदेश नीतिः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर शामिल होने का न्यौता ठुकरा दिया है! व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने अगस्त में कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप को भारत का आमंत्रण मिला है।सचिव संवाददताओं से कहा कि ‘मुझे पता है कि निमंत्रण मिला है लेकिन इस पर कोई अंतिम निर्णय हुआ है यह जानकारी नहीं है’। फिलहाल विदेश मंत्रालय ने ऐसा कोई बयान जारी नहीं किया है। वहीं दिल्ली में अमेरिका के दूतावास के मुताबिक राष्ट्रपति के आवागमन को लेकर सिर्फ व्हाइट हाउस ही कुछ कह सकता है।

 

विदेश नीतिःअमेरिका ने ठुकराया भारत का न्योता, गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं होंगे ट्रंप
विदेश नीतिःअमेरिका ने ठुकराया भारत का न्योता, गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं होंगे ट्रंप

इसे भी पढ़ेःराहुल गांधी ने गणतंत्र दिवस की दी बधाई, पीएम मोदी पर साधा निशाना

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अमेरिकी अधिकारी इस बात का संकेत दे रहे थे कि राष्ट्रपति ट्रंप जनवरी में भारत नहीं आएंगे। क्योंकि सर्दियों में स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस भी प्रस्तावित है। जबकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा दो भारत आए थे और गणतंत्र दिवस समारोह में भी शामिल हुए थे। उस दौरान जनवरी में स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस प्रस्तावित था।

ट्रंप द्वारा भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के न्योते को अस्वीकर करने का मामला ऐसे समय में सामने आया है जब दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर मतभेद रहा है। खासकर अमेरिका द्वारा इरान पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद वहां से भारत के तेल लेने के फैसले पर ट्रंप प्रशासन ने नाराजगी जाहिर की थी।

पिछले दिनों अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि वह भारत के ईरान से 4 नवंबर के बाद तेल आयात जारी रखने और रूस से हवाई रक्षा प्रणाली एस-400 खरीदना के फैसले का “बहुत ही सावधानीपूर्वक” समीक्षा कर रहा है।साथ ही विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा था कि यह भारत के लिए फायदमेंद नहीं होगा। उन्होंने गुरूवार को कहा कि “ईरान से तेल आयात करना जारी रखने वालों पर चार नंवबर से प्रतिबंध लागू होंगे”। हम प्रतिबंधों को लेकर दुनिया भर के ईरान के कई भागीदारों और सहयोगियों के साथ बातचीत कर रहे हैं।

महेश कुमार यादव

Related posts

उत्तर कोरिया का आरोप, किम जोंग-उन के भाई का शव परीक्षण अनैतिक

Rahul srivastava

स्क्रीन रिकॉर्डिंग का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहीं धोखेबाज हसीनाएं

Shailendra Singh

अटल नवाचार मिशन नीति आयोग ने लॉन्च किया ‘इनोवेट इंडिया प्लेटफॉर्म’

mahesh yadav