featured उत्तराखंड देश राज्य

रुड़की के मंगलौर में बम धमाका, 6 लोग गंभीर रूप से घायल

रुड़की के मंगलौर में बम धमाका, 6 लोग गंभीर रूप से घायल

नई दिल्ली:आज सुबह रुड़की के मंगलौर में बम धमाका होने से हड़कंप मच गया। ब्लास्ट में एक छह साल के बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गए हैं। वहीं घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना आज सुबह तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे की है।

 

manglore रुड़की के मंगलौर में बम धमाका, 6 लोग गंभीर रूप से घायल

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडःभाजपा के बागी नेता बनेंगे निकाय चुनाव में विभीषण
उत्तराखंडः 18 नवंबर को होगा निकाय चुनाव का मतदान,आचार संहिता लागू

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना बम निरोधक दस्ता को दी गई जिसके बाद बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच चुका है और जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक जफरयाब नाम का एक कबाड़ी अपनी दुकान में कुछ काम कर रहा था कि तभी कबाड़ में मौजूद एक बम अचानक फट गया। इससे जफरयाब बुरी तरह से घायल हो गया।

धमाका इतना जबरदस्त था कि रास्ते में चल रहे कुछ लोग भी इसकी चपेट में आ गए और घायल हो गए हैं। पड़ोस में रहने वाला एक छह साल का बच्चा भी इस धमाके में घायल हो गया है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बाकी घायलों का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है। बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद है और कबाड़ में बमों की तलाश कर रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच रही है और ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसके पिछे किसी आतंकी संगठन का हाथ है या नहीं।

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडः निकाय चुनाव में कांग्रेस देगी केंद्र और राज्य दोनों सरकारों को करारा जबाव
उत्तराखंडःनिकाय चुनाव की रणभेरी की आहट आते ही कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला

Related posts

Asaduddin Owaisi House Stone Pelting: एआईएमआईएम चीफ के घर पर बदमाशों ने किया पथराव

Rahul

भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा अधिकारी प्रशिक्षुओं के समापन समारोह में शामिल हुए राष्ट्रपति

Rani Naqvi

मन की बातः ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ पर बोले पीएम मोदी, ये विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा

mahesh yadav