featured यूपी राज्य

उप्रःमैनपुरी में पुलिस ने जब्त की 7 लाख की अवैध शराब,आरोपी मौके से फरार

उप्रः मैनपुरी में पुलिस ने जब्त की 7 लाख की अवैध शराब

मैनपुरी के कुर्रा थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।अवैध शराब की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही की।इस पुलिसिया कार्यवाही में सभी आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।वहीं पुलिस ने एक ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। बता दें कि ट्रक से 300 पेटी अवैध शराब की पुलिस ने जब्त की हैं। पकड़ी गयी शराब की कीमत करीब 7 लाख 20 हज़ार रुपये बताई है।

 

उप्रः मैनपुरी में पुलिस ने जब्त की 7 लाख की अवैध शराब
उप्रः मैनपुरी में पुलिस ने जब्त की 7 लाख की अवैध शराब

इसे भी पढे़ःउत्तर प्रदेशः मैनपुरी में रॉकेट लॉन्चर मिलने से मचा हड़कंप

आपको बता दें कि पूरे कि मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र की पुलिस को मुखबिर के द्वारा ये सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध शराब की खेप उतारी जा रही है।इसी सूचना पर पुलिस ने जब छापा मारा तो मौके से शराब व्यवसायी अंधेरे का फ़ायदा उठा कर भाग जाने में सफल हो गए। वहीं मौके से पुलिस ने एक ट्रक बरामद किया है जिसमें करीब 300 पेटी अवैध शराब भरी हुई मिली है। जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया है। पकड़ी गयी शराब की कीमत करीब 7 लाख 20 हज़ार रुपये बतायी गयी है।

पुलिस के मुताबिक-कुर्रा थाना क्षेत्र की पुलिस को मुखबिर के द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब की सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने सूचना पर कार्यवाही की जिसमें पुलिस ने एक ट्रक अवैध शराब की 300 पेटी पकड़ी है। जिसकी कीमत करीब 7 लाख 20 हज़ार रुपये के आस-पास है। हालांकि पुलिस ने इसमें किसी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त नहीं की है। लेकिन शराब किसकी थी इसकी जानकारी कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

महेश कुमार यादव

Related posts

महासचिव को मिल सकता है भाजपा अध्यक्ष पद, जेपी नड्डा भी दौड़ में शामिल

bharatkhabar

किसान पंचायत के सहारे यूपी जीतने में जुटी कांग्रेस, आज मेरठ में होंगी प्रियंका

Aditya Mishra

जोधपुर सेंट्रल जेल से भागे 28 कैदियों ने किया ये कारनामा, पुलिस के लिए बना सिरदर्द

Rani Naqvi