featured यूपी राज्य

उप्रःमैनपुरी में अवैध शराब के खिलाफ अभियान में पकड़ी गई 130 पेटी शराब

उप्रः मैनपुरी में अवैध शराब के खिलाफ अभियान में पकड़ी गई 130 पेटी शराब

उत्तर प्रदेशः मैनपुरी जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन अनुसार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा रहा है। जिसमे मैनपुरी जनपद के थाना कुर्रा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।पुलिस को मुखबिर से अवैध शराब सप्लाई होने की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा दबिश दी गयी। जिसमें 130 पेटी गैर प्रदेश की शराब पकड़ी गई। अवैध शराब की कीमत 4 लाख रुपये बताई गयी है।

 

उप्रः मैनपुरी में अवैध शराब के खिलाफ अभियान में पकड़ी गई 130 पेटी शराब
उप्रः मैनपुरी में अवैध शराब के खिलाफ अभियान में पकड़ी गई 130 पेटी शराब

इसे भी पढे़-मैनपुरीःस्वास्थ्य सेवाएं ठप्प-अस्पताल पर 6 साल से लगा है ताला

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि ग्राम चंदनपुर गांव मे एक मकान में अवैध शराब का कारोवार हो रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही कुर्रा पुलिस द्वारा दविश दी गयी। जिसमें 130  पेटी गैर प्रान्त की शराब बरामद की। शराब की कीमत 4 लाख रुपये है।दबिश में 50 लीटर यूरिया मिश्रित एक कैन मिली है।

मौके से  एक आरोपी को भी  गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी इस  गोरख धंधे में 9 लोग अभी फरार हैं। जिसके बाद नो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज  कर आवश्यक करवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ेःउप्रः अवैध शराब के खिलाफ अभियान में कुर्रा पुलिस ने पकड़ी 10 लाख की शराब

साकिब अनवर

Related posts

अस्पताल से डिस्चार्ज होकर व्हाइट हाउस लौटे डोनाल्ड ट्रंप

Aditya Gupta

व्‍यापक सुधारों से जुड़े सरकारी कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्‍वयन सुनिश्चित हो:उपराष्‍ट्रपति

Trinath Mishra

सबको समान न्याय देने का रामनाथ कोविंद का वादा

Srishti vishwakarma