Breaking News featured देश

पीएम मोदी की केरल में रैली, दे सकतें हैं उरी आतंकी हमले पर बयान

Modis rally in Kerala may give a statement on the terrorist attack Uri पीएम मोदी की केरल में रैली, दे सकतें हैं उरी आतंकी हमले पर बयान

कालीकट। उरी आतंकी हमले के बाद सख्त कदम के संकेते देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कोझिकाट में भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की तीन दिवसीय बैठक में हिस्सा लेंगे और  वहां पर आयोजित एक रैली को भी संबोधित करेंगे।

modis-rally-in-kerala-may-give-a-statement-on-the-terrorist-attack-uri

इस रैली को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहें है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उरी आतंकी हमले के बारे में जिक्र कर सकतें हैं क्योंकि हमले के बाद प्रधानमंत्री पहली बार सार्वजनिक मंच से भाषण देंगे। प्रधानमंत्री कोझिकाट लगभग दोपहर के 3 बजे पहुचेंगे और उसके कुछ समय बाद लोगों को रैली में संबोधित करेंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय के साथ काम कर चुके केरल भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं को भी सम्मानित करेंगे और एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे जिसमें केरल के इतिहास को उजागर किया गया है। इसके अलावा बैठक के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं को भी संबोधित कर सकतें हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को एक विशेष कार्यक्रम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 100वीं जयंती के समारोहों का उद्घाटन भी करेंगे।

Related posts

आज चीन वापस लेगा वीटो पॉवर, मसूज अजहर बनेगा वैश्विक आतंकवादी, दुनिया में भारत का डंका

bharatkhabar

Share Market Today: शेयर बाजार में हल्की बढ़त, सेंसेक्स में 311 अंक की तेजी, निफ्टी में 17,900 अंक की बढ़त

Rahul

पंजशीर में तालिबान ने जीत का किया दावा, काबुल और आसपास के क्षेत्रों में जश्न में की हवाई फायरिंग

Nitin Gupta