featured बिज़नेस

Share Market Today: शेयर बाजार में हल्की बढ़त, सेंसेक्स में 311 अंक की तेजी, निफ्टी में 17,900 अंक की बढ़त

stock market 1 1 Share Market Today: शेयर बाजार में हल्की बढ़त, सेंसेक्स में 311 अंक की तेजी, निफ्टी में 17,900 अंक की बढ़त

Share Market Today: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को  शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले।

ये भी पढ़ें:-

NIA Raid: गैंगस्टर टेरर फंडिंग मामलों को लेकर एनआईए का एक्शन, 70 से ज्यादा ठिकानों की छारेमारी

आज के बाजार का हाल
मंगलवार को 30 शेयरों वाले बीएसई का सेंसेक्स 159.54 अंक बढ़कर 60,851.08 अंक के स्तर पर खुला। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.25 अंक की बढ़त के साथ 17,905.85 अंक के स्तर पर जाकर खुला। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 20 में तेजी रही है,जबकि 10 गिरावट पर हैं।

बीते दिन का हाल
30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 311 अंक या 0.51% की गिरावट के साथ 60,691 पर बंद हुआ। व्यापक एनएसई निफ्टी 100 अंक या 0.56% गिरकर 17,845 पर बंद हुआ।

इन शेयरों में तेजी
एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एचयूएल, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड, एलएंडटी, एचडीएफसी, आईटीसी, सन फार्मा, एमएंडएम, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स, सिप्ला, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।

इन शेयरों में गिरावट
नेस्ले, एचसीएल टेक, एसबीआई, मारुति सुजुकी, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, विप्रो, टाइटन, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, अडानी एंटरप्राइजेज, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक और टाइटन के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।

Related posts

पीड़ित परिजनों से मिले सुनील भराला, मुआवजा और सरकारी नौकरी का दिया आश्वासन

Pradeep sharma

पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री, शाम 6 बजे शपथग्रहण

pratiyush chaubey

उत्तर प्रदेश : पेट्रोल-डीजल के दाम में मिल सकती है राहत, सीएम योगी ने बुलाई बैठक

Neetu Rajbhar