featured दुनिया

Turkey-Syria Earthquake: तुर्की में एक बार फिर आया भूकंप, 3 लोगों की मौत और 200 से ज्यादा घायल

Heavy devastation in Sichuan province of China 46 people killed Turkey-Syria Earthquake: तुर्की में एक बार फिर आया भूकंप, 3 लोगों की मौत और 200 से ज्यादा घायल

Turkey-Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया की धरती एक बार फिर भूकंप के झटके देखने को मिले। तुर्की में 20 फरवरी को एक बार फिर से भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है।

ये भी पढ़ें :-

NIA Raid: गैंगस्टर टेरर फंडिंग मामलों को लेकर एनआईए का एक्शन, 70 से ज्यादा ठिकानों की छारेमारी

इस भूकंप में 3 लोगों की मौत हो गई है और 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। तुर्किए के दक्षिणी हैते प्रांत में ये भूकंप आया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। सोमवार का आया भूकंप दक्षिणी तुर्किए शहर अंताक्या के पास केंद्रित था। भूकंप के झटके सीरिया, मिस्र और लेबनान में भी महसूस किए गए।

तुर्किए-सीरिया में 14 दिन बाद फिर बड़ा भूकंप
अनादोलु एजेंसी ने तुर्किए के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू के हवाले से बताया कि तुर्किए के दक्षिणी हैते प्रांत में आए ताज़ा भूकंप के बाद कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और 213 अन्य घायल हो गए।

राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने सोमवार को हैते प्रांत का दौरा किया और कहा कि उनकी सरकार अगले महीने की शुरुआत में भूकंप से तबाह क्षेत्र में करीब 200,000 नए घरों का निर्माण शुरू करेगी।

तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप में 46 हजार से अधिक लोगों की जान गई हैं और हजारों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। दुनिया भर के देश तुर्किए और सीरिया में राहत और बचाव अभियान चला रहे हैं।

Related posts

पुलिस ने नहीं होने दिया दलाईलामा का जन्मदिन समारोह

bharatkhabar

पीएम मोदी के सिंगापुर दौरे का आखिरी दिन आज, कई मुद्दों पर होगी चर्चा  

mahesh yadav

LIVE: बुलंदशहर की घटना का सच जांच के बाद सामने आएगा

Rani Naqvi