featured खेल देश

एशिया कप: भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, रोहित-धवन ने खेली शानदार पारी

ind pak एशिया कप: भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, रोहित-धवन ने खेली शानदार पारी

नई दिल्लीः पाकिस्तान को महज 162 रनों पर समेटकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शिखर धवन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया है। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शुरुआत से ही पाकिस्तान के गेंदबाजों पर दबाव बनाते हुए आसानी से रन निकाले। रोहित इस दौरान अच्छे टच में नजर आए। उन्होंने दो लंबे छक्के लगाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।

ind pak एशिया कप: भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, रोहित-धवन ने खेली शानदार पारी

रोहित ने ठोंका अर्धशतक

उन्होंने महज 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्हें शादाब खान ने अपनी फिरकी पर बोल्ड किया। रोहित ने 39 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। दूसरे छोर पर सधी हुई पारी खेल रहे धवन ने भी कुछ अच्छे शॉट लगाए। उन्होंने फहीम अशरफ की गेंद पर बाबर आजम को कैच थमाने से पहले 54 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए। इसके बाद अंबाति रायडू ने 27 तो दिनेश कार्तिक ने 31 रन बनाकर टीम इंडिया की जीत की राह आसान कर दी।

भुवनेश्वर ने की शानदार गेंदबाजी

इससे पहले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार शुरूआती ओवरों में ही पाकिस्तान पर भारी पड़ गए और पाकिस्तान ने महज 4 रनों के भीतर 2 विकेट गंवा दिए। उन्होंने ओपनर जोड़ी इमाम उल हक(1) और फखर जमन(0) को बाहर का रास्ता दिखाया।

भुवनेश्वर ने पहले तीसरे ओवर की पहली गेंद पर इमाम का शिकार किया। इस तेज गेंदबाज ने विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद भुवनेश्वर ने पांचवें ओवर की पहली ही गेंद पर फखर को बिना खाता खोले चहल के हाथों कैच आउट करवाया। केदार जाधव और भुवनेश्वर कुमार ने 3-3 विकेट लिए, जबकि जसप्रीत ने 2 और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

Ind vs pak जाधव की फिरकी में फंसे पाकिस्तानी बल्लेबाज, 121 के स्कोर पर गवाए 7 विकेट

Related posts

Aaj Ka Panchang: पंचांग 10 अप्रैल 2022, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल

Rahul

गुजरात में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, निशाने पर थे असदुद्दीन ओवैसी

Rahul

पौड़ी जिले में सीएम का आज आखिरी दिन, जानें एनसीसी अकादमी को लेकर क्या बोले

Aman Sharma