featured खेल देश

Ind vs pak जाधव की फिरकी में फंसे पाकिस्तानी बल्लेबाज, 121 के स्कोर पर गवाए 7 विकेट

मैच Ind vs pak जाधव की फिरकी में फंसे पाकिस्तानी बल्लेबाज, 121 के स्कोर पर गवाए 7 विकेट

नई दिल्ली:  भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एशिया कप के मैच में भारत ने शानदार गेंदबाजी की है। अभी तक की गेंदबाजी में पाकिस्तान बल्लेबाज पूरी तरह विवश नजर  आए। केदार जाधव की फिरकी पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए अबूझ बनती जा रही है. जाधव की गेंद में धोनी ने बेहतरीन स्टंपिंग कर शाजाह खान को पवेलियन भेजा दिया है.

मैच Ind vs pak जाधव की फिरकी में फंसे पाकिस्तानी बल्लेबाज, 121 के स्कोर पर गवाए 7 विकेट

वहीं शादाब 19 गेंद में 8 रन बनाकर जाधव के तीसरे शिकार बने गए. जाधव ने छह ओवर में सिर्फ 13 रन देकर तीन विकेट ले लिए हैं. फिर केदार जाधव अब पाकिस्तान की पारी को समेटने की जल्दी में. आसिफ अली एक छक्का लगाने के बाद विकेट के पीछे धोनी के हाथों लपके गए.

100 रन पूरे होते ही टीम को लगा बड़ा झटका

विकेट, ओवर 26.6 – पाकिस्तान के 100 रन पूरे होते ही टीम को लगा बड़ा झटका, रायुडू के बेहतरीन थ्रो ने जम चुके शोएब मलिक को पवेलियन भेजा. आसिफ अली ने केदार जाधव की गेंद को हल्के हाथों से प्वाइंट की ओर खेला, मलिक रन लेना चाहते थे लेकिन अली तैयार नहीं इस बीच रायुडू ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट थ्रो कर 43 रन की पारी खेलने वाले मलिक को पवेलियन भेज दिया.

विकेट,ओवर 21.2 में कुलदीप यादव ने भारत को बड़ी और जरूरी सफलता दिलाई, गुगली को पढ़ने में पूरी तरह फेल हुए बाबर आजम और गेंद सीधे उनके स्टंप्स से जा चकराई. आजम अर्द्धशतक से तीन रन पहले बोल्ड हो कर पवेलियन लौटे.

पांड्या मैदान से बाहर

18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत को लगा बड़ा झटका, गेंदबाजी के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए और स्ट्रेचर पर उन्हें बाहर ले जाया गया. ओवर खत्म किया

धोनी ने गंवाया मौका

15.6 – भारत के पास पाकिस्तान को एक और झटका देने का मौका था लेकिन विकेट के पीछ धोनी ने शोएब मलिक का कैच ड्रॉप कर दिया. धोनी दाईं और नीचे की तरफ गेंद तक पहुंच गए थे लेकिन गेंद ग्ल्वस में टकरा कर जमीन पर गिर गई.

Related posts

सिद्धू भूले शब्दों की मर्यादा, मजीठिया को बताया डाकू और तस्कर

lucknow bureua

प्रयागराज में कोरोना से हाहाकार, नैनी जेल में 123 कैदी मिले संक्रमित

Shailendra Singh

अल्मोड़ा: श्रावणी उपाक्रम के कार्यक्रम का हुआ आयोजन, जानिए, क्या है मान्यता?  

Saurabh