featured देश राज्य

कुलगाम जिले में आतंकियों ने सेना के जवान की गोली मारकर की हत्या

कुलगाम जिले में आतंकियों ने सेना के जवान की गोली मारकर की हत्या

नई दिल्ली:दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने सेना की टेरिटोरियल आर्मी (टीए) के जवान की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी है। आतंकी मीडियाकर्मी बनकर घर पर पहुंचे थे। 15 सितंबर को मुख्त्यार के बेटे की बाइक एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। वह मंगलवार को उसके होने वाले चौथे में शामिल होने पहुंचा था। इसी दौरान आतंकियों ने घटना को अंजाम दे दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर की जांच शुरू कर दी है।

 

कुलगाम में आतंकियों ने जवान को मारी गोली कुलगाम जिले में आतंकियों ने सेना के जवान की गोली मारकर की हत्या

 

ये भी पढें:

मोहन भागवत ने दिल्ली में संघ के कार्यक्रम में कांग्रेस की तारीफ कर सबको चौकाया
दिल्ली: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज,

 

जिले के शुरट गांव में आतंकियों ने टीए की 162 बटालियन के जवान मुख्त्यार अहमद मलिक को उसके घर में घुसकर गोली मार दी। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक दो लोग उसके घर में मीडियाकर्मी बनकर दाखिल हुए कहा कि उन्हें मुख्त्यार से कुछ बात करनी है। जैसे ही वह बाहर निकले तो उन्होंने उस पर गोलियां बरसाईं। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद उन्हे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उन्हे मृत लाया घोषित कर दिया। गोलियां चलाने के बाद आतंकी भाग निकले। घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने आस-पास के इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया।

आपको बता दें कि सेना में भर्ती होने से पूर्व मुख्त्यार इख्वान कमांडर भी रह चुका था। वह इलाके में मुख्त्यार गोला के नाम से मशहूर था। जवान को सेना की स्थानीय यूनिट के अधिकारियों ने उसके पैतृक कब्रिस्तान पर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उसे दफ ना दिया गया।

 

ये भी पढें:

दिल्लीःस्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्माण भवन में एनीमिया शिविर का आयोजन किया
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने अपने पद से दिया इस्तीफा

 

By: Ritu Raj

Related posts

रजा मुराद ने पत्रकारिता के छात्रों को दी फिल्मों की सीख

bharatkhabar

अकाउंटेंट के स्कूटर में पंचर कर 4.5 लाख की रकम ले उड़े बदमाश

Breaking News

राजधानी में दिखा रफ्तार का कहर, बाइक रेस में गई युवक की जान

Pradeep sharma