#Meerut देश यूपी

रजा मुराद ने पत्रकारिता के छात्रों को दी फिल्मों की सीख

vidya collage रजा मुराद ने पत्रकारिता के छात्रों को दी फिल्मों की सीख

संवाददाता, मेरठ। बागपत रोड स्थित विद्या नॉलेज पार्क के पत्रकारिता एंव जनसंचार विभाग के छात्रों ने शनिवार को बाॅलीवुड अभिनेता रज़ा मुराद से मुलाकात की। रज़ा मुराद अपने आने वाली फिल्म बागपत का दूल्हा पर आज कल मेरठ में ही शूट कर रहे है। फिल्म का एक अंश विद्या नॉलेज पार्क में फिल्माया जाना है। यह पहला मौका नही है, इससे पहले भी विद्या नॉलेज पार्क में मेरठ क्रांति पर आधारित फिल्म क्र्रांति दर्शन की शूटिंग हो चुकी है। शूटिंग से पहले रज़ा मुराद जी ने जनसंचार के छात्रों को अपना बहुमुल्य समय दिया व उनकी फील्ड से सम्बन्धित शंकाओं को दूर किया।
विद्यार्थियों ने उनके करियर से जुड़े काफी जटिल और सुगम सफर के बारे में जाना। साथ ही विद्यार्थियों को अपने चर्चित फिल्मों के डायलोग व शायरियां भी सुनाई। साथ ही अपनी निजी जिंदगी के कुछ पल भी साझा किये। रज़ा मुराद जी ने पत्रकारिता के छात्रों को भविष्य के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी व भविष्य में फिर से काॅलेज परिसर में आने का वादा भी किया। कार्यक्रम में विभाग की हेड डाॅ. ममता भाटिया ने रज़ा मुराद जी को अष्टविनायक व ग्रीन सेपलिंग देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सोनाक्षी शर्मा, अविनाश कुमार, पारस खन्डुजा, आशीष भारद्वाज, प्रदीप हंस व विभाग के समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related posts

लखनऊ: ‘हमें रोज़गार दो’ के नारे से गूंजेगा SCERT कार्यालय, जानिए पूरा मामला

Shailendra Singh

नगर निगम घोटाला, अधिकारी पर एफआईआर दर्ज

Breaking News

मथुरा में इस तरह से मनाया जाता है हाली का त्योहार

Rahul srivastava