featured देश

राजधानी में दिखा रफ्तार का कहर, बाइक रेस में गई युवक की जान

bike accident राजधानी में दिखा रफ्तार का कहर, बाइक रेस में गई युवक की जान

नई दिल्ली। कहते हैं जब मौत आनी होती है तो उसके आने का किसी को भी पता नहीं होता और जब आती है तो अपने साथ तबाही साथ लाती है। ऐसा ही कुछ दिल्ली के मंडी हाउस के पास देखने को मिला। जहां बाइक से रेस लगाना एक युवक को इतना महंगा पड़ गया कि उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मामला सोमवार रात का है जब दिल्ली के कनॉट प्लेस से तीन बाइक सवार मंडी हाउस की ओर रेस लगाते हुए जा रहे थे।

bike accident राजधानी में दिखा रफ्तार का कहर, बाइक रेस में गई युवक की जान
bike accident

इस रेस में बाइक की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि जब बाइक्स लेडी इरविन कॉलेज की तरफ पहुंची तब एक रेसर का नियंत्रण अचानक से ही बिगड़ गया और उसकी बाइक हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में रेसर हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बात की जाए तो यह पूरा हादसा हेलमेट में लगे कैमरे में कैद हो गया। अगर फुटैज को देखा जाए तो पता लगता है कि मृतक ने कई बार रोड पर खतरनाक तरीके से दूसरे वाहन को ओवरटेक किया है। वही इस मामले में अन्य दो बाइकर्स गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों का नाम गाजी और लक्ष्य है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के मुताबिक तीनों अपनी बेनेली टीएनटी 600i से रेस लगा रहे थे। यह पूरी घटना घायल लक्ष्य के हेलमेट में लगे कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस ने धारा 279 और धारा 304ए के तहत इस मामले को दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related posts

Nepal Road Accident: नेपाल में भीषण सड़क दुर्घटना, 6 भारतीय तीर्थयात्रियों सहित 7 की मौत

Rahul

टेरर फंडिंग: बेटे की गिरफ्तारी के बाद सलाउद्दीन के घर छापा, मिले जरूरी दस्तावेज

Pradeep sharma

गोरखपुर में स्वतंत्रता दिवस की धूम, भाजपा सांसद रवि किशन ने फहराया तिरंगा

Shailendra Singh