featured Breaking News देश राज्य

टेरर फंडिंग: बेटे की गिरफ्तारी के बाद सलाउद्दीन के घर छापा, मिले जरूरी दस्तावेज

syed salahuddin टेरर फंडिंग: बेटे की गिरफ्तारी के बाद सलाउद्दीन के घर छापा, मिले जरूरी दस्तावेज

टेरर फंडिंग मामले में इन दिनों एनआईए ने अपनी कर्रवाई तेज कर दी है। हाल ही में एनआईए ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी सैयद सलाउद्दीन के बेटे सैयद शाहिद यूसुफ को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी में यूसुफ ने इस बात को कुबूल किया है कि सऊदी अरब से आतंकी फंडिंग कराई गई थी। जिसके बाद एनआईए की कार्रवाई अब और भी तेज हो गई है। इस कड़ी में गुरुवार को एनआईए ने जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है।

syed salahuddin टेरर फंडिंग: बेटे की गिरफ्तारी के बाद सलाउद्दीन के घर छापा, मिले जरूरी दस्तावेज
syed salahuddin

एनआईए ने सलाउद्दीन के बेटे यूसुफ तथा रिश्तेदारों के घर पर छापेमारी की है। छापेमारी में एनआईए को अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। छापेमारी में एनआईए ने 5 मोबाइल और लैपटॉप भी बरामद किए हैं। वही सूत्रों के हवाले से खबर है कि विदेशी हवाला से जरिए टेरर फंडिंग मामले में यूसुफ के बैंक उकाउंट में 8 से ज्यादा बार विदेशों से पैसा भेजा गया है। एनआईए के सामने यूसुफ ने कबूल किया है कि सऊदी अरब में रह रहे आतंकी एजाज अहमद बट के जरिए सलाउद्दीन (यूसुफ का पिता) ने पैसा भिजवाया था।

अगर एजाज अहमद भट्ट के बारे में बात की जाए तो वह इस पूरे मामले में आरोपी है तथा उसपर रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो रखा है। वही जानकारी है कि यूसुफ आतंकी फंडिंग के साथ घाटी तथा विदेशों में बैठे आतंकियों के बारे में जानकारियां रखता था। यूसुफ को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद कोर्ट ने पूछताछ के लिए यूसुफ की 7 दिनों की रिमांड दे दी है। जिसके बाद अभी वह एनआईए के कब्जे में है।

Related posts

Aaj Ka Rashifal में इन राशि वालों को होगा अधिक लाभ

Aditya Gupta

जेएनयू छात्रावास से मणिपुर के छात्र का शव बरामद

Rahul srivastava

शाहजहाँपुर के नानक पूरी गुरुद्वारे में बरसे अखिलेश, कहा- सरकार ने किसानों के रास्ते में बिछाई किले

Rani Naqvi