featured देश राज्य

पुलवामा जिले के बेलो गांव में हिज्ब के धमकी भरे पोस्टर चस्पाएं,एसपीओ को नौकरी छोड़ेने की दी धमकी

पुलवामा जिले के बेलो गांव में हिज्ब के धमकी भरे पोस्टर चस्पाएं,एसपीओ को नौकरी छोड़ेने की दी धमकी

नई दिल्ली: दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के बेलो गांव में हिज्ब के धमकी भरे पोस्टर रविवार को चस्पा मिले है। इसमें एसपीओ को नौकरी छोड़ने की धमकी दी गई है। पोस्टर में कहा गया है कि एसपीओ तत्काल नौकरी छोड़कर कोई अन्य काम धंधा करें। यह भी चेताया गया है कि यदि किसी ने उनके रास्ते में बाधा पहुंचाने की कोशिश की तो उसे जान से मार दिया जाएगा। वहीं, पुलवामा जिले के ही ख्रीव इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर रविवार को कासो चलाया गया। इसके साथ ही टिंगपोरा व डडसारा में भी घेरेबंदी कर घर-घर तलाशी ली गई।

 

hijb पुलवामा जिले के बेलो गांव में हिज्ब के धमकी भरे पोस्टर चस्पाएं,एसपीओ को नौकरी छोड़ेने की दी धमकी

 

ये भी पढें:

बिना सुरक्षा के स्वच्छता श्रमदान के लिए दिल्ली की सडकों मे पीएम मोदी, लोग हैरान
दिल्लीः पीयूष गोयल ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा आरंभ पर श्रमदान में भाग लिया

 

अलगाववादियों के सोमवार के बंद के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। प्रमुख स्थलों तथा सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती रहेगी। हिंसा की आशंका में घाटी में रेल सेवाएं बारामुला से बनिहाल के बीच स्थगित रहेंगी। हालांकि, कश्मीर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं अपने निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक होंगी। हुर्रियत (जी) प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी, हुर्रियत (एम) प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक तथा जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक के नेतृत्व वाले ज्वाइंट रेजिस्टेंस लीडरशिप की ओर से यह आह्वान किया गया है। घाटी में आए दिन कासो के विरोध में लोगों से बंद रखने की अपील की गई है।

 

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के पांपोर से एक कार चोरी हो जाने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। नामबलाबल गांव में शकील अहमद गनई की कार शनिवार की रात चुरा ली गई। आशंका जताई जा रही है कि कार का आतंकी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस वजह से सभी पुलिस थानों को सतर्क कर दिया गया है।

ये भी पढें:

उत्तराखंडः त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हरिद्वार गणेश महोत्सव में सूबे की खुशहाली की कामना की
दिल्ली के तिलक नगर में लड़की की पिटाई करने वाला आरोपी कॉल सेंटर मालिक गिरफ्तार

 

By: Ritu Raj

Related posts

शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ को एयर इंडिया ने किया ब्लैकलिस्ट

kumari ashu

CBSC बोर्ड ने लिया दो बार प्री बोर्ड परीक्षा कराने का फैसला, जानें कब होंगी परीक्षाएं

Aman Sharma

छत्तीसगढ़ःअंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के पर विकासखण्डों में होगी शिक्षा के समग्र विकास विषय पर संगोष्ठी

mahesh yadav