Breaking News featured देश

CBSC बोर्ड ने लिया दो बार प्री बोर्ड परीक्षा कराने का फैसला, जानें कब होंगी परीक्षाएं

fa89a909 1a55 4dc5 8fd6 6121cd8569d7 CBSC बोर्ड ने लिया दो बार प्री बोर्ड परीक्षा कराने का फैसला, जानें कब होंगी परीक्षाएं

सीबीएसई बोर्ड। कोरोना महामारी की वजह से देश में हर काम में देरी हो रही है। कुछ काम ऐसे हैं जिनके ना होने से बहुत प्रभाव पड़ता है। जैसे परीक्षाएं। क्योंकि इस दिन के लिए विद्यार्थी पूरे साल मेहनत करते हैं। लेकिन इस बार छात्रों को परीक्षा देने में अड़चन आ रही है। इसी बीच अब सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षाओं के लिए बड़ा फैसला लिया है। जिससे परीक्षा देने वाले छात्रों को फायदा होगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के स्कूलों में इस बार दो बार प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने का फैसला लिया गया है। यह प्री बोर्ड परीक्षाएं जनवरी के बाद मार्च में भी करवाई जायेंगी।

प्री बोर्ड एग्जाम में स्टूडेंट्स को पास होना जरूरी होगा-

बता दें कि जो स्टूडेंट्स जनवरी में होने वाली सीबीएसई प्री बोर्ड टेस्ट में शामिल नहीं हो पायेंगे। वे मार्च में होने वाले प्री बोर्ड टेस्ट में शामिल होंगे। सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक़ प्री बोर्ड एग्जाम में स्टूडेंट्स को पास होना जरूरी होगा। यह परीक्षा पास होने पर ही स्टूडेंट्स को बोर्ड की वार्षिक परीक्षा का प्रवेश पत्र मिलेगा। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे सभी स्टूडेंट्स अनिवार्य रूप से प्री बोर्ड परीक्षा में शामिल हों और परीक्षा पास करें, इसी कारण स्कूल में दो बार प्री बोर्ड लेने की तैयारी की जा रही है। कुछ स्कूलों में 4 जनवरी से प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई हैं। कुछ स्कूल जनवरी के दूसरे और तीसरे सप्ताह में प्री बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करवाने की तैयारियां चल रही हैं।

Related posts

गुड़िया हत्याकांड: 2 हफ्तों में स्टेटस रिपोर्ट जमा करे CBI- HC

Pradeep sharma

मुलायम सिंह ने आज बुलाई बड़ी बैठक

shipra saxena

अंजली ने बनाई भाई के लिए स्मार्ट राखी, मुसिबत से कराएगी भाई को आगहा

Rani Naqvi