featured देश

उत्तर प्रदेशः फतेहपुर जिले के राम गंज में स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ाता कूड़े का ढेर

उत्तर प्रदेशः फतेहपुर जिले के राम गंज में स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ाता कूड़े का ढेर

उत्तर प्रदेश की सरकार से लेकर केंद्र सरकार का स्वच्छ भारत अभियान जैसे कार्यक्रमों के जरिये शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में स्वच्छता की अलख जगाने का भले ही कार्य किया जा रहा हो। मगर इस जनपद में इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा हैं। यहां पर रोड किनारे कूड़े के ढेर और मरे हुए मवेशियों की दुर्गन्ध ने आम जन-मानस का जीना मुहाल हैं।

 

उत्तर प्रदेशः फतेहपुर जिले के राम गंज में स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ाता कूड़े का ढेर
उत्तर प्रदेशः फतेहपुर जिले के राम गंज में स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ाता कूड़े का ढेर

तोगड़िया का केंद्र सरकार पर हमला कहा, राममंदिर के निर्माण में बाधा अटका रही है केन्द्र सरकार

गंदगी से आस पास निकलने वालो को इससे निकलने वाली बदबू से दो चार होना पड़ता हैं

उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राम गंज पक्का तालाब व नेशनल हाइवे किनारे कूड़े के ढेर और मरे हुए जानवरो की बदबू से आम जनमानस की जीना मुहाल हो गया हैं। इस गंदगी से आस पास निकलने वालो को इससे निकलने वाली बदबू से दो चार होना पड़ता हैं। सब से बड़ी बात तो यह हैं की एक नहीं दो नहीं लग भाग आधा दर्जन से अधिक मरे हुए मवेशियों की कंकाल पड़े होने के साथ साथ मवेसियों का मास कुत्ते नोच सोच कर खा रहे हैं।

मृत मवेशी से निकलने वाली बदबू से फैलने वाली बीमारियों से शायद पालिका को  कोई लेना देना नहीं

इस सब के बा वजूद नगर पालिका परिषद में बैठे जिम्मेदारों को शायद कोई लेना देना नहीं। सरकार स्वास्थ से लेकर स्वच्छता पर लाखो रुपए खर्च कर रही हैं इसके बावजूद कूड़े के ढेर और मृत मवेशी और निकलने वाली बदबू और उससे फैलने वाली बीमारियों से शायद पालिका को  कोई लेना देना नहीं।जब की पालिका के द्वारा शहर का कूड़ा यहां फेका जाता हैं। जब की यह कूड़ा किसी ऐसे स्थान पर फेकना चाहिए जो की शहर से और बस्तियों से दूर हो

इस बारे में जब समाज सेवकों से बात की गयी तो उन्होंने एक सिरे से इसको गलत बताया यही नहीं इसके कारण फैलने वाली महा मारी की जिम्मेदारी नगर पालिका परीक्षण पर मढ़ दी।वहीं इस बारे में जिला चिकित्सालय के डाक्टर ए.के.सचान से बात की गयी तो उन्होंने बताया की इन सब से बीमारी फैलने का ख़तरा होता हैं।मीडिया ने नगर पालिका के प्रतिनिधि और अधिशाषी अधिकारी से बात करना चाहा प्रतिनिधि तो बहाना बनाते नज़र आये मगर अधिशाषी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया।

अहमद इसरार

Related posts

शादी की एक डिमांड पूरी न होने पर दूल्हा ने रोकी शादी, दुल्हन ने सिखाया ऐसे सबक

Rani Naqvi

सीएम रावत ने दून अस्पताल में शव के लिए वाहन न मिलने पर संज्ञान लेते हुए सचिव स्वास्थ्य से रिपोर्ट मांगी

Rani Naqvi