featured देश राज्य

तोगड़िया का केंद्र सरकार पर हमला कहा, राममंदिर के निर्माण में बाधा अटका रही है केन्द्र सरकार

राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाए सरकार-प्रवीण तोगड़िया

गोंडा: अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने केन्द्र सरकार पर राम मंदिर निर्माण को अटकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए वे स्वम विजयदशमी के बाद लखनऊ से अयोध्या कूच करेगें। डॉ. तोगड़िया ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि हिंदुओं ने भाजपा को अयोध्या में भव्य राममंदिर बनवाने के नाम पर वोट देकर सिंहासन पर बैठाया था लेकिन भाजपा ने मुस्लिम महिलाओं के लिए कानून बना दिया और राममंदिर को भूल गई।

प्रवीण तोगड़िया
प्रवीण तोगड़िया

विजयदशमी के तुरंत बाद मेरे साथ लखनऊ से अयोध्या कूच करेगें

उन्होंने कहा कि अब अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता राम मंदिर निर्माण के लिए विजयदशमी के तुरंत बाद मेरे साथ लखनऊ से अयोध्या कूच करेगें। इसके लिए अयोध्या के आसपास के जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलनों के जरिए कारसेवकों को तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के छलावे का जवाब आगामी 2019 में हिन्दू समाज अवश्य देगा। उन्होने अयोध्या , मथुरा और विश्वनाथ, तीनों लेंगे का नारा देते हुए कहा कि अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए ही आया हूं।

अखिलेश यादव के विष्णु मंदिर निर्माण की घोषणा का स्वागत

उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के विष्णु मंदिर निर्माण की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि अखिलेश मंदिर तो बना रहे है न कि मस्जिद। उन्होंने कहा कि अखिलेश द्वारा निर्मित भव्य मंदिर में मैं भी दर्शन करने जाऊंगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे की आड़ में हिन्दुओं को दबाकर मुस्लिमों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में कम संख्या होने के बावजूद यदि 3 तलाक का कानून आ सकता है तो राममंदिर के लिए केन्द्र कानून का प्रस्ताव क्यों नही ला रही है।

राष्ट्रपति के आदेश से जो धारा लगाई गई उसे तत्काल हटाया

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति के आदेश से जो धारा लगाई गई उसे तत्काल हटाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समर्थन मूल्य कम देने से देश के किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष करीब 13 हजार किसान आत्महत्या कर रहे हैं। समृद्ध हिन्दू, सुरक्षित हिन्दू, सम्मान युक्त हिन्दू , गौरक्षा के संकल्प के साथ-साथ कर्जमुक्त किसान को रोजगार के संकल्प को लेकर किसानों को पर्याप्त समर्थन मूल्य दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ में किसान कूच का कार्यक्रम आगामी सितम्बर माह में आयोजित किया जाएगा।

Related posts

सीएम रावत ने प्रदेशवासियों को दी महावीर जयन्ती की बधाई और शुभकामनाएं

Rani Naqvi

LPG सिलेंडर फटने से मची अफरातफरी, दो महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत, एक घायल

Trinath Mishra

कर्नाटक के सीएम का दावा हम जानते है किसने की गौरी लंकेश की हत्या

Rani Naqvi