featured देश राज्य

हार्दिक पटेल का अनशन नौवें दिन भी जारी,अनशन के दौरान जारी की अपनी वसीयत

हार्दिक पटेल का अनशन नौवें दिन भी जारी,अनशन के दौरान जारी की अपनी वसीयत

नई दिल्ली: पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के नौवें दिन अपनी वसीयत जारी की है। वह अपने समुदाय के लिए आरक्षण और किसानों की कर्ज़ माफी की मांग को लेकर अनशन पर 25 अगस्त से हैं।

 

hardik patel 2 हार्दिक पटेल का अनशन नौवें दिन भी जारी,अनशन के दौरान जारी की अपनी वसीयत

 

ये भी पढें:

 

नौंवें दिन भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में हुई बढोतरी,मुंबई में पेट्रोल 86.25 रुपये और दिल्ली में 78.84 रुपये
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश,कई इलाकों में भरा पानी

एक पाटीदार नेता ने कहा कि पटेल ने अपने माता-पिता, एक बहन, 2015 में कोटा आंदोलन के दौरान मारे गए 14 युवाओं के परिजनों और अपने गांव के पास एक पंजरापोल (बीमार और पुरानी गायों के लिए आश्रय) के बीच अपनी संपत्ति का बंटवारा किया है।

 

पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के प्रवक्ता मनोज पनारा ने अहमदाबाद के पास हार्दिक पटेल के निवास पर कहा कि पटेल ने अपनी मृत्यु के बाद अपनी आंखें दान करने की इच्छा व्यक्त की है। तृणमूल कांग्रेस, राकांपा और राजद समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और प्रतिनिधियों ने पिछले नौ दिनों में पटेल से मुलाकात की है। हालांकि बीजेपी सरकार ने अभी तक हस्तक्षेप नहीं किया है।

 

पनारा ने दावा किया कि पटेल का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। उन्होंने पिछले नौ दिनों से कुछ नहीं खाया है। उन्होंने पिछले 36 घंटों से पानी भी नहीं पीया है। उन्होंने कहा कि पटेल ने अपने खराब स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टर की सलाह पर विचार करते हुए वसीयत तैयार की है।

 

ये भी पढें:

दिल्ली में बरसी आफत की बारिश, दरिया में तब्दील हुई सड़के
मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में जारी किया अलर्ट

 

By: Ritu Raj

Related posts

किसान की पिटाई पर शिवराज सरकार ने लिया सख़्त फैसला, कमलनाथ ने घेरा

Rani Naqvi

दिवारों पर लगे पीएम मोदी के पोस्टर, लिखा- ‘The Lie Lama’

rituraj

युवक का कटा चालान तो याद आए भगवान, जाने क्या है पूरा मामला

Saurabh