featured उत्तराखंड वायरल

युवक का कटा चालान तो याद आए भगवान, जाने क्या है पूरा मामला

lettar युवक का कटा चालान तो याद आए भगवान, जाने क्या है पूरा मामला

अल्मोड़ा: चलाने के मामले तो आपने बहुत सुने होंगे लेकिन उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में चालान का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी चौक जाएं। दरअसल अल्मोड़ा में एक युवक बाइक से तेज रफ्तार से जा रहा था तभी उसे पुलिस ने रोका और उस पर यातायात नियम के उल्लंघन के तहत 16500 का चालान काट दिया। चालान कटने के बाद युवक ने पुलिस पर गलत धाराएं लगाने का आरोप लगाया। जिसके बाद युवक पुलिस पर आरोप लगाते हुए चितई स्थित प्रसिद्ध न्याय देवता के गोलू देवता के मंदिर में अपना पत्र टांग दिया और देवता से न्याय की गुहार लागई है। जिसके बाद अब युवक का पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार जिले के सिराड़ गांव निवासी दीपक एक होटल में नौकरी करता है। उसने बताया कि उसका महीने भर का वेतन ढाई से तीन हजार रुपये मात्र है। कर्फ्यू के बीच वह बेरोजगार है। इधर बीते दिन वह बाइक से दवा लेने बाजार आया। शिखर तिराहे के पास तैनात पुलिस कार्मिकों ने चैकिंग के दौरान उसे रोक दिया। हेलमट नहीं होने समेत यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने उसका 16500 रुपये का चालान काटते हुए बाइक जब्त कर दी। युवक के करीब छह माह के वेतन की बराबर का चालान कटने से वह परेशान हो गया।

युवक ने सोशल मीडिया पर भी समस्या शेयर करते हुए पुलिस के फेसबुक पेज पर टैग कर दिया। यह मामला तेजी से पूरे क्षेत्र में फैल गया। बाद में एसपी कार्यालय पहुंच युवक ने दस्तावेज दिखाए। जिसके बाद नियमानुसार उसके चालान की धनराशि कम कर दी गई। प्रकरण के आरोप की जांच सीओ को सौंपी गई है। वहीं युवक अब संतुष्ट है।

Related posts

हर और हरसिद्धि का हुआ मिलन

Kumkum Thakur

कोरोना वायरस की वजह से लगातार दूसरे दिन भी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली

Shubham Gupta

सूबे में शिक्षा को लेकर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत का विशेष ध्यान

piyush shukla