featured देश यूपी राज्य

अमर सिंह ने कसा ममता पर तंज कहा, राजनीति की देवी है ममता

अमर सिंह अमर सिंह ने कसा ममता पर तंज कहा, राजनीति की देवी है ममता

लखनऊ: राज्यसभा सांसद और दिग्गज नेता अमर सिंह अपने विवादित बयानों के लिए तो चर्चा में रहते ही हैं लेकिन अब भाजपा के नजदीक दिख रहे अमर ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राजनीति की देवी बताते हुए अमर ने कहा कि एनआरसी मुद्दे को लेकर सत्ता के लालच ने उन्हें बदल दिया है और वह घुसपैठियों को अपना बिछड़ा भाई बता रही हैं।

 अमर सिंह
अमर सिंह

ट्वीट कर किया वार

इस दौरान अमर सिंह ने अपने ट्विटर अकाऊंट पर एक वीडियो भी अपलोड किया। इसमें वह ममता बनर्जी पर निशाना साधते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर महिला में देवी का स्वरूप होता है और पश्चिम बंगाल में उनकी विशेष आराधना होती है। यहां राजनीति की देवी ममता विपक्ष में थीं तो सदन के काम को ठप्प ही नहीं करती थीं बल्कि स्पीकर की मेज पर कागज उड़ाते हुए गई थीं और उन्होंने घुसपैठियों का विरोध किया था। तब ममता ने कहा था कि वामपंथी नेता घुसपैठियों को वोट बैंक हेतु इस्तेमाल कर रहे हैं। अब वह बदल गई हैं।

प्रख्यात देवी ममता अब सत्ता में हैं

उन्होंने कहा कि समय बदल गया है और बंगाल की राजनीति की प्रख्यात देवी ममता अब सत्ता में हैं। अब जरूरत भी बदल गई है और अब उनका राजनीतिक उदर है जिसे इस राजनीतिक चारे की जरूरत है। तब की दीदी और थीं और अब की दीदी यह हैं जो कहती हैं कि ये घुसपैठिए नहीं हैं हमारे ये मेले में बिछड़े हुए भाई हैं इन्हें वापस लाओ ये बहुत सारे हैं और वोट बैंक हैं। राजनीति की देवी दीदी को मेरा शत-शत नमन।

एसपी से निकाले गए हैं अमर सिंह

आपको बता दें कि अमर सिंह समाजवादी पार्टी से निकाले गए नेता है तब से लेकर लगातार वह बीजेपी के संम्पर्क में हैं। कई बार उन्होंने बीजेपी का प्रचार करने की बात को भी कह चुके है। मालूम हो कि पीएम मोदी एक सभा के दौरान अमर सिंह भी पहुंचे थे। फिर पीएम मोदी ने भाषण देते हुए उनके एक बात का जिक्र किया था। तब से उनके बीजेपी में जाने की ज्यादा अटकलें शुरु हो गई है।

 

Related posts

स्पुतनिक वी को लेकर राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, कहा- वैक्सीन जल्दी पहुंचेगी भारत

Shagun Kochhar

अक्षय कुमार के खिलाफ होगी जनहित याचिका दाखिल

mohini kushwaha

आजम खान समर्थकों को बड़ी राहत, सांसद की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

Shailendra Singh