लखनऊ: समाजवादी पार्टी से सांसद मोहम्मद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान की कोरोना निगेटिव आ चुकी है। दोनों की तबियत भी अब पहले से बेहतर है। सपा सांसद और उनके बेटे को अभी डॉक्टरों की निगरानी में ही रखा गया है।
नौ मई को सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला कान को मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।आजम खान को कोरोना के साथ निमोनिया के चलते फेफड़ों-गुर्दों में इंफेक्शन हुआ था।
फेफड़ों में पोस्ट कोविद फाइब्रोसिस और कैविटी के चलते चेस्ट इन्फेक्शन पाए जाने के बाद उनकी किडनी पर भी असर पाया गया था।
मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर सांसद आजम खान और अब्लदुल्ला खान की स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। अस्पताल प्रशासन ने यह जानकारी भी साक्षा कि, सभी विभागों की OPD /IPD एवं इमरजेंसी सेवाएं पूर्णतः कार्यरत है।