featured देश राज्य

राहुल के भाषण पर बीजेपी का जोरदार पलटवार कहा, राहुल ने देश का बनाया मजाक

sambit patra with rahul gandhi राहुल के भाषण पर बीजेपी का जोरदार पलटवार कहा, राहुल ने देश का बनाया मजाक

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को जर्मनी में छात्रों से बात करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए, साथ ही उन्होने कहा बीजेपी जिस तरह शासन कर रही है, उससे देश में हिंसा और नफरत का माहौल बना हुआ है।

संबित पात्रा और राहुल गांधी
संबित पात्रा और राहुल गांधी

पात्रा ने किया ट्वीट

राहुल गांधी के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी आगबबूला हो गई है, पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पहले ट्वीट करते हुए और बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर हमला बोला। राहुल के इन बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया. संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने आज फिर एक बार फिर राहुल गांधी की तरह ही व्यवहार किया है। राहुल के विदेश में भाषण देने पर बीजेपी ने लगाए कई आरोप लगाए, बीजेपी ने कहा कि राहुल ने विदेश जाकर आंतक पीडितों का भद्दा मजाक बनाया, पात्रा ने कहा 70 साल तक राहुल के परिवार ने विजन नहीं दिया, साथ ही पात्रा ने कहा कि राहुल केवल यूएस और चीन को ही महाशक्ति मानते है।

राहुल को बताया झूठा

इस दौरान पात्रा ने यह भी कहा कि राहुल जर्मनी जाकर संसद के बारे में झूठ बोल रहे है, संबित ने कहा भारत में कहीं भी भूख से मौत नहीं हो रही है। पात्रा ने कहा कि राहुल मनरेगा को लेकर बीजेपी पर कई आरोप लगाए लेकिन सच्चाई यह है कि मनरेगा ही कांग्रेस के नाकामी की कहानी है, जर्मनी में राहुल के भाषणों का पुलिंदा तैयार किया है।

राहुल ने देश का उड़ाया मजाक

उन्होंने कहा कि आप अपने आप को देश का नेता कहते हैं, लेकिन आप विदेश में भद्दा मजाक करते हैं। 70 साल में आपके परिवार ने कोई विजन नहीं दिया। संबित ने कहा कि राहुल गांधी ने जितने भी आरोप लगाए हैं, वह सभी झूठ पर टिके हैं. आप भारत को पहचान नहीं सके। साथ ही संबित ने कहा कि राहुल गांधी तथ्यों को नहीं पढ़ते हैं, सिर्फ पीछे से सोना-आगे से आलू, सोडा शिकंजी की बात करते हैं. आप सिर्फ चीन-चीन करते हैं, आपकी पार्टी के सिद्धू पाकिस्तान-पाकिस्तान करते हैं, क्या आपकी पार्टी में कोई हिंदुस्तान-हिंदुस्तान करते हैं।

ये भी पढ़ें-

‘भारत माता की जय’ के नारे लगाने वाले एनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को बीजेपी ने बताया शेर

कांग्रेस नेता सिद्धू द्वारा बाजवा को गले लगाने का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने बीजेपी कार्यकर्ता शबीर अहमद की घर में घुसकर की हत्या

by ankit tripathi

Related posts

आगरा: घर के बाहर खड़ी गाड़ी का गुजरात में टोल टैक्स, जाने क्या है मामला

Aditya Mishra

यूपी विस चुनावः आज आ सकती है बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

kumari ashu

किसान आंदोलन 24वें दिन भी जारी, अनुराग ठाकुर का दावा, कहा- आंदोलन में सिर्फ एक-दो फीसद किसान शामिल

Aman Sharma