featured देश यूपी राज्य

कांग्रेस नेता सिद्धू द्वारा बाजवा को गले लगाने का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

हरियाणा: अनिल विज ने सिद्धू पर लगाया आरोप,कहा- वह पाकिस्तानी एजेंट की तरह बर्ताव कर रहे

लखनऊः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथग्रहण में पहुंचने और वहां के सेना प्रमुख को गले लगाने के बाद विवादों में घिरे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बढ़ गया है। जिसको लेकर आज लखनऊ के हजरतगंज में बीजेपी युवा कार्यकर्ताओं ने नवजोत सिद्धू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन कर सिद्धू का पुतला फूंका।

navjot singh siddhu कांग्रेस नेता सिद्धू द्वारा बाजवा को गले लगाने का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

पुलिस के साथ की बद्सलूकी

इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की गुंडई देखने को मिली। विरोध कर रहे बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को जब पुलिस ने रोकना चाहा तो उन्होंने गुंडई करते हुए एक दारोगा पर हाथ उठा दिया। हद तो तब हो गई जब बीजेपी कार्यालय में घुसकर युवा कार्यकर्ताओं ने लाठी डंडे लेकर पुलिस के ऊपर हमला बोल दिया। जिसके बाद बचाव में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

सिद्धू ने दी थी सफाई

बताते चलें कि पाकिस्तान से लौटने के बाद प्रेस वार्ता कर नवजोत सिंह सिद्धू ने साफ किया है कि यह यात्रा राजनीतिक नहीं थी और उन्होंने वही किया है जो पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अटल बिहारी वाजपेयी भी कर चुके हैं। सिद्धू ने कहा था कि मैं अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। लेकिन करगिल युद्ध के बाद उन्होंने भी परवेज मुशर्रफ से मुलाकात की थी। सिद्धू ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी भी बिना किसी बुलावे के नवाज शरीफ के पारिवारिक समारोह में गए थे।

बीजेपी ने किया पलटवार

इस बीच, सिद्धू की सफाई पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सिद्धू के पाकिस्तान दौरे पर जवाब देना चाहिए। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि राहुल के कहने पर ही सिद्धू ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। बाजवा से गले मिलने पर सिद्धू ने कहा कि यह मुलाकात इस्लामाबाद के शपथग्रहण में हुई।

by ankit tripathi

Related posts

जजों की अवमानना के नोटिस से बरी हुए जस्टिस मार्कण्डेय काटजू

shipra saxena

उत्तराखंड सरकार ने दिया 3 महिलाओं को राज्यमंत्री का दर्जा

Samar Khan

बम की सूचना पर कचहरी व रेलवे स्टेशन पर चेकिंग

Rahul srivastava