Breaking News featured देश

किसान आंदोलन 24वें दिन भी जारी, अनुराग ठाकुर का दावा, कहा- आंदोलन में सिर्फ एक-दो फीसद किसान शामिल

4a63267a 244a 49b5 a57c e70bc211460e किसान आंदोलन 24वें दिन भी जारी, अनुराग ठाकुर का दावा, कहा- आंदोलन में सिर्फ एक-दो फीसद किसान शामिल

नई दिल्ली। कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन 24वें दिन भी जारी है। किसानों का कहना है कि वो जब तक यहां से नहीं हटेंगे जब तक सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है। हालांकि किसानों और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है, लेकिन कोई भी निष्कर्ष नहीं निकल पाया है। किसान आंदोलन दिनों दिन उग्र होता जा रहा है। इसी बीच केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा किया है कि इन प्रावधानों के खिलाफ जारी आंदोलन में देश के केवल एक-दो फीसद किसान शामिल हैं।

कहलगांव में आयोजित किसान सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे गिरिराज सिंह-

बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भागलपुर के कहलगांव में आयोजित किसान सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे। यहां मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि किसान सम्मेलन में जो किसान है, वही सच्चे और राष्ट्रभक्त किसान हैं। यहां जय किसान और भारत माता की जय होती है। जबकि कथित किसान आंदोलन में देश विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं। नए कृषि कानून से किसी भी किसान का कोई नुक़सान नहीं होने वाला है। इसके साथ ही भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैट ने कहा, ‘सरकार को बात करनी चाहिए, हम सरकार से बात करने के लिए कहां मना कर रहे हैं। फूड सप्लाई चेन को किसानों ने बंद नहीं किया है और न हमारी बंद करने की योजना है। वहीं अब केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा किया है कि इन प्रावधानों के खिलाफ जारी आंदोलन में देश के केवल एक-दो फीसद किसान शामिल हैं। उन्होंने कहा, “देश के मात्र एक-दो प्रतिशत किसान इस आंदोलन में शामिल हैं, जिन्हें भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। आप (नये कृषि कानूनों के विरोधी) पूरे देश के किसानों की आय वृद्धि पर रोक लगाना चाहते हैं, यह उचित नहीं है।

Related posts

तमिलनाडु में 19 साल के युवा ने खोली फर्जी बैंक की ब्रांच, करीब 80 हजार की आबादी वाले कस्बे में 3 महीने से चल रही थी ब्रांच

Rani Naqvi

इस्‍पात मंत्रालय ने सीपीएसई से पेंशन योजना लागू करने के प्रस्‍ताव पर सहमति दी

mahesh yadav

अलमोड़ा: उद्यान निदेशक ने किया ग्रामीण क्षेत्रों की बागवानी का निरीक्षण, आत्मनिर्भर बनने के लिए किया प्रेरित

Saurabh