featured यूपी

आगरा: घर के बाहर खड़ी गाड़ी का गुजरात में टोल टैक्स, जाने क्या है मामला

आगरा: घर के बाहर खड़ी गाड़ी का गुजरात में कटा चालान, जाने क्या है मामला

आगरा: जनपद के सदर में रहने वाले वकील का गुजरात में टोल प्लाजा पर टोल टैक्स कट गया। जबकि वकील का कहना है कि उनकी गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी। घर के बाहर खड़ी गाड़ी का टोल कट जाने से वकील काफी हैरान है। वकीस को टोल टैक्स कटने की जानकारी मैसेज के द्वारा प्राप्त हुई। वकील ने मामले की जानकारी एसएसपी को दी है। एसएसपी ने कहा मामले की जांच की जा रही है।

आगरा के सदर जंगजीत नगर के रहने वाले कृष्ण कांत पचौरी के पास बैगनआर कार है। उन्होने बताया कि बुधवार को सुबह उन्हे एक मैसेज मिला जिसमें 35 रुपए वनटाडा टोल प्लाजा पर कटे थे। मैसेज के अनुसार कार उस टोल से गुजरी थी। टोल का नाम सर्च करने पर वह गुजरात का निकला। कार पर फास्टैग लगा हुआ था जिससे यह रुपए काटे गए।

अधिवक्ता ने बताया कि वह 15 दिन पहले अलीगढ़ गए थे। वहां से वापस आने के बाद फिर वह कहीं नहीं गए। तब से आज तक कार घर में ही खड़ी थी। घर में खड़ी कार का टोल टैक्स काट लिया गया। मामले की शिकायत एसएसपी से करने पर उन्होने बताया कि ऐसा लगता है कि कोई अधिवक्ता की फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा है। मामले की जांच सीओ ट्रैफिक को सौंप दी गई है।

Related posts

भांजे की शादी में स्काईप के जरिए शरीक हो सकता है दाऊद

bharatkhabar

Share Market Opening: शेयर बाजार में दिखी बढ़त, सेंसेक्स 157 अंक चढ़ा, निफ्टी 19,300 के पार

Rahul

प्रयागराज में आज से 12 घंटे खुलेगा शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क

Shailendra Singh