featured खेल

टेस्ट मैचः 44 रन की उम्दा पारी खेलने के बाद भी धवन ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

धवन टेस्ट मैचः 44 रन की उम्दा पारी खेलने के बाद भी धवन ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। आपको बता दें कि भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाकर इंग्लैंड की पहली पारी को 161 रन पर ऑल –आउट कर दिया है। और दूसरे दिन भारत ने दूसरी पारी में खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 124 रन हासिल किए।

 

धवन टेस्ट मैचः 44 रन की उम्दा पारी खेलने के बाद भी धवन ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
टेस्ट मैचः 44 रन की उम्दा पारी खेलने के बाद भी धवन ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

 

गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा (33),विराट कोहली (8) रन बनाकर खेल रहे है। दूसरी पारी में शिखर धवन ने भी 44 रन की उम्दा पारी खेली। इस सब के बावजूद भी धवन ने शर्मनाक इतिहास बना दिया।

इसे भी पढ़ेःइंडिया vs इंग्लैंडः वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा और शिखर क्रीज पर हैं

मालूम हो कि दूसरी पारी में धवन 44 रन के स्कोर पर आदिल राशिद की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। उस गेंद को धवन खेलने के चक्कर में क्रीज से बाहर आ गए जबकि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ था।

स्टिंग में दावा-भारत के टैस्ट मैचों में हुई थी फिक्सिंग, 5 खिलाडी भी शामिल

इंग्लैंड के बेयरस्टो ने आसानी से उन्हें स्टंप आउट कर दिया। गौरतलब है कि टेस्ट मैच में स्टंप आउट होना शर्मनाक माना जाता है। और यह 66 साल बाद हुआ है,जब भारत का कोई भी ओपनर स्टंप आउट हुआ है।बताते चलें कि शिखर धवन से पहले सन् 1952 में पंकज रॉय लीड्स में स्टंप आउट हुए थे। और अब धवन ने 66 साल बाद वही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज किया है।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

कोरोना संकट के चलते यूपी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, श्रम अधिनियम में दी तीन साल की छूट

Shubham Gupta

महिला सशक्तिकरण: रेलवे की पहल, महिला दिवस पर ट्रेन को संचालित करेंगी महिलाएं

Vijay Shrer

WHO की चेतावनी, DELTA से भी ज्यादा तेजी से फैल रहा OMICRON,बढ़ेगी मरीजों की संख्या

Rahul